सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन का आज 46 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके में बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ उनके भाई अभिषेक बच्चन ने बचपन की प्यारी सी तस्वीर शेयर करके उन्हें बर्थडे विश किया।
बच्चन परिवार एक दूसरे पर प्यार बरसाने और एक दूसरे की तारीफ करने में सोशल मीडिया से कभी पीछे नहीं हटता है। अभिषेक बच्चन को उनके फैन्स द्वारा सोशल मीडिया पर 'थ्रो बैक किंग' के नाम से जाना जाता है। ऐसा हो भी क्यों ना? अभिषेक हमेशा से ही सोशल मीडिया पर अपने परिवार और दोस्तों की कोई न कोई पुरानी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपनी बड़ी बहन श्वेता बच्चन नंदा के जन्मदिन पर अपने परिवार की एक क्लासिक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके जन्मदिन की बधाई दी।
सनी लियोन ने अपने तीनों बच्चों को दे रही हैं मास्क पहनने की ट्रेनिंग, शेयर की तस्वीर
अभिषेक बच्चन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो श्वेता दी। यह साल अच्छा गुजरे। यह सबूत है कि आप बचपन से ही एक फैशनिस्टा बनने की कोशिश कर रही हैं। कपड़े!!! वाह!!!"
इस तस्वीर की बात करें तो यह अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा के बचपन की तस्वीर है। जिसमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी नजर आ रहे हैं। जहां अभिषेक अपनी मां की गोद में बैठे हैं तो वहीं श्वेता अपने पिता की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में श्वेता फ्लोरल फ्रॉक पहने हुए नजर आ रही हैं। इस लुक में वह काफी क्यूट लग रही हैं।
कोरोना वायरस को लेकर रिचा चड्डा और एकता कपूर के बीच छिड़ी बहस
अभिषेक बच्चन के अलावा जोया अख्तर और कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके श्वेता को जन्मदिन की बधाई दी।