Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ के साथ 15 साल पहले दी थी पहली स्टेज परफार्मेंस, याद आए पुराने दिन

अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ के साथ 15 साल पहले दी थी पहली स्टेज परफार्मेंस, याद आए पुराने दिन

अभिषेक बच्चन लॉकडाउन में पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं। उन्होंने पिता के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 24, 2020 22:56 IST
abhishek bachchan and amitabh bachchan
Image Source : INSTAGRAM अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन

लॉकडाउन में अभिषेक बच्चन पुरानी यादों को ताजा करते नजर आ रहे हैं। वह अक्सरस पुरानी फोटोज के साथ उनसे जुड़े मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने पिता अमिताभ बच्चन के साथ पहली स्टेज परफार्मेंस की फोटो शेयर की है। यह परफार्मेंस उनके एक्टर बनने के बाद की है।  फोटो में पिता-बेटे की जोड़ी स्टेज पर डांस करती नजर आ रही है।

अभिषेक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- फ्लैशबैक फ्राइडे।  एक्टर बनने के बाद मेरी पहली स्टेज परफार्मेंस। मैंने इसे अपने कूल पिता के साथ शेयर किया था। यह इवेंट दिसंबर 2004 में आई सुनाली में पीड़ितों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए किया गया था। इस सजंय दत्त ने ऑर्गनाइज किया था। इस इवेंट में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोग शामिल हुए थे। मैं उसी साल बाद में आईफा अवार्ड्स में एमस्टर्डम में डेब्यू स्टेज परफार्मेंस करने वाला था तो संजू सर को मना नहीं कर पाया।

अभिषेक ने आगे लिखा- उस समय वह पिता के साथ बंटी और बबली की शूटिंग भी कर रहे थे। पापा और मैंने  उनके मिक्स गानों पर परफार्म किया था और सुनील शेट्टी की फिल्म रक्त जिसमें मैंने कैमियो किया था उसके वन लव पर डांस किया। यह शो फरवरी 2005 में हुआ था। मैं और पापा ऐश्वर्या के साथ कजरा रे गाना शूट कर रहे थे। मैं सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक बंटी और बबली की शूटिंग करता था उसके बाद कॉन्सर्ट के वेन्यू पर जाकर रातभर रिहर्सल करता था।

अभिषेक ने बताया- उन्होंने अपने जन्मदिन पर भी कजरा रे की शूटिंग की थी। मुझे याद है जब शूट खत्म करने के बाद रिहर्सल के वेन्यू पर पहुंचा तो वहां सारी लाइट्स बंद थी। उसके बाद सोचा लगता है मैंने गलती कर दी आकर क्योंकि रिहर्सल के लिए कोई नहीं था।अचानक से स्टेज की सारी लाइट्स मुझ पर पड़ी और सभी डॉंसर्स, कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े और टेक्निकल स्टाफ ने सरप्राइज दिया। उसके बाद संजू सर मेरे लिए बड़ा सा केक लेकर आए और मुझे बर्थडे गिफ्ट दिया। उन सभी ने मेरे लिए बर्थडे सॉन्ग भी गाया। अच्छे दिन।

आपको बता दें अभिषेक और अमिताभ बच्चन साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसमें बंटी और बबली, पा, सरकार और कभी अलविदा ना कहना शामिल हैं।  

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail