मुंबई: बॉलीवुड गलियारों में पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही हैं कि लोकप्रिय जोड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एक बार फिर साथ में पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। लेकिन हाल ही में इस बात को लेकर अभिषेक ने कहा है कि फिल्म में काम करने को लेकर अभी भी बातचीत चल रही है। कथित तौर पर जानकारी सामने आई है कि दोनों को अनुराग कश्यप की फिल्म 'गुलाब जामुन' के लिए चुना गया है। अभिषेक ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं को बताया, "इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप नहीं कर रहे हैं। इसमें नया निर्देशक होगा और अनुराग कश्यप इसका निर्माण करेंगे। हम अभी भी इस बारे में अनुराग के साथ बातचीत कर रहे हैं और फिलहाल हम इस बारे में कोई घोषणा नहीं कर सकते क्योंकि मेरा मानना है कि घोषणा करने के लिए निर्माता ही सही शख्स है।"
अभिषेक ने रविवार को फिल्म 'बॉर्डर' की रिलीज के 20 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित से इतर संवाददाताओं से इस पर बात की। फिल्म 'बॉर्डर' का निर्देशन जे.पी. दत्ता ने किया था, जिन्होंने अभिषेक की पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' का भी निर्देशन किया था। दत्ता के साथ अपने समीकरण के बारे में अभिषेक ने कहा कि वह जे.पी. दत्ता की बदौलत यहां अभिनेता के रूप में मौजूद हैं। VIDEO: ये बॉलीवुड अभिनेत्री खुलेआम दे रही थी सेक्स का ऑफर, देखें फिर क्या हुआ
'बॉर्डर' के बारे में अभिषेक ने कहा कि यह एक फिल्म से बढ़कर है। यह भारत के बारे में देशभक्ति की भावना जगाता है। रीमेक और सीक्वल फिल्में बानने के बढ़ते चलन के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा कि आजकल अधिकांश निर्माता मार्केटिंग रणनीति के तहत ऐसा करते हैं और यह फिल्मों के लिए भी अच्छा है।