Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Video: ऐश्वर्या की गलत एंगल से तस्वीर लेने वाले फोटोग्रॉफर पर भड़के अभिषेक, डिलीट कराई फोटो

Video: ऐश्वर्या की गलत एंगल से तस्वीर लेने वाले फोटोग्रॉफर पर भड़के अभिषेक, डिलीट कराई फोटो

​कुछ दिन पहले ही ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन के साथ मनीष मल्होत्रा के घर डिनर पार्टी में पहुंचे थे।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : November 09, 2017 15:44 IST
aishwarya rai bachchan oops moment abhishek bachchan manish...
aishwarya rai bachchan oops moment abhishek bachchan manish malhotra karan johar

मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स जहां भी जाते हैं कैमरा उनके आगे-पीछे होता है, उनके लिए अपना पर्सनल वक्त निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। उठते बैठते जब किसी एक्ट्रेस की अलग अलग एंगल से तस्वीरें ली जाएंगी, तो वो ऊप्स मोमेंट का शिकार भी हो ही जाएंगी। लेकिन कुछ फोटोग्राफर ऐसे होते हैं जो जानबूझकर ऐसे एंगल से तस्वीर लेते हैं जिससे एक्ट्रेस को शर्मिंदा होना पड़े। कुछ ऐसा ही एक फोटोग्राफर करने की कोशिश कर रहा था जब ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ मनीष मल्होत्रा के घर से लौट रही थीं। लेकिन ऐश के पति अभिषेक ने फोटोग्राफर को ऐसा करते देख लिया और उसकी क्लास लगा दी। इतना ही नहीं अभिषेक ने उस कैमरामैन को बुलाकर उसके कैमरे से वो तस्वीरें भी डिलीट करा दीं जो उसने क्लिक की थीं।

जब ये सब हो रहा था उस वक्त दूसरे कैमरापर्सन ने ये पूरा मामला अपने कैमरे में कैद कर लिया, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखिए ये वीडियो किस तरह अभिषेक ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को ऊप्स मोमेंट से बचाया। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।

यह पहला मौका नहीं है जब ऐश्वर्या की तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर की क्लास लगी है। एक बार तो खुद ऐश्वर्या राय ने ही फोटोग्राफर को गलत एंगल से तस्वीर खींचने पर काफी कुछ सुनाया था। दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐश पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं, इसी बीच एक फोटोग्राफर झुककर नीचे से तस्वीर खींचने लगा, ऐश्वर्या ने उस फोटोग्राफर पर भड़कते हुए कहा, पहले आप लोग गलत एंगल से तस्वीरें निकालते हैं फिर सोशल मीडिया पर लिखते हैं ये एक्ट्रेस हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार।

aishwarya rai bachchan oops moment abhishek bachchan manish malhotra karan johar

aishwarya rai bachchan oops moment abhishek bachchan manish malhotra karan johar

बता दें, ​कुछ दिन पहले ही ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन के साथ मनीष मल्होत्रा के घर डिनर पार्टी में पहुंचे थे। निर्माता और निर्देशक करण जौहर भी इनके साथ थे। ऐश्वर्या नीले रंग के डेनिम शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

aishwarya rai bachchan oops moment abhishek bachchan manish malhotra karan johar

aishwarya rai bachchan oops moment abhishek bachchan manish malhotra karan johar

बात करें ऐश्वर्या की अपकमिंग फिल्मों की तो वह जल्द ही अभिनेता अनिल कपूर और अभिनेता राजकुमार राव के साथ फिल्म 'फन्ने खान' में अभिनय करती नजर आएंगी।

​इसे भी पढ़ें-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement