Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में हुए 50 साल, बेटे अभिषेक ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट शेयर

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में हुए 50 साल, बेटे अभिषेक ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट शेयर

अमिताभ बच्चन के बॉलीवुड में 50 साल पूरे होने पर अभिषेक बच्चन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 15, 2019 11:56 IST
Amitbah bachchan and Abhishek bachchan
Amitbah bachchan and Abhishek bachchan

50 साल पहले आज के ही दिन बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने अपनी जर्नी बॉलीवुड में शुरू की थी। आज तक बॉलीवुड के शहंशाह सभी को एंटरटेन करते आ रहे हैं। 50 साल पहले शुरु हुई जर्नी में उन्होंने जंजीर, सत्ते पे सत्ता, सुहाग, आनंद जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी और अब तक उनकी फिल्में सुपरहिट होती हैं। उनकी एक्टिंग सभी का दिल जीत लेती है। अपने बच्चों के लिए वह किसी आईकॉन से कम नहीं हैं। अमिताभ बच्चन के बॉलीवुड में 50 साल पूरे होने पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की। जिसमें उनकी टी-शर्ट पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर बनी हुई है। साथ ही आईकॉन लिखा हुआ है। अभिषेक ने फोटो के साथ लिखा- आईकॉन! मेरे लिए वह आईकॉन से कई ज्यादा हैं।  मेरे पिता, बेस्ट फ्रेंड, बेस्ट क्रिटिक, सपोर्टर, आइडल.... हीरो! 50 साल पहले उन्होंने फिल्मों में अपनी जर्न शुरू का थी। आज भी उनका काम को लेकर जुनून और प्यार पहले की तरह हैं। मुझे यकीन है पहले दिन की तरह ही होगा जब उन्होंने काम करना शुरू किया था। प्यारे पा, आज हम आपको, आपके टैलेंट, आपके जुनून, आपकी प्रतिभा को सेलिब्रेट करते हैं। मुझे यह देखने का इंतजार नहीं हो रहा है कि आपके पास अगले 50 सालों में क्या है। आज उन्होंने मझे अच्छी बात सिखाई। जब मैं सुबह उठकर एक्टर की तरह 50 साल पूरे करने की बधाई देने गया और बताया की मैं काम के लिए जा रहा हूं। उस समय उनसे पूछा आप कहां जाने के लिए तैयार हो रहे हैं तो उन्होंने कहा-काम।

अमिताभ बच्चन ने इतनी अच्छी फिल्में दी हैं कि लोगों के दिलों में उनकी जगह बन गई है। बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े सभी अमिताभ बच्चन के फैन हैं। सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि उनका शो कौन बनेगा करोड़पति भी लोगों को बहुत पसंद आता है। अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी नजर आने वाली हैं। अमिताभ बच्चन बदला में एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

जम्मू-कश्मीर में सेना पर हुए अटैक से गुस्से में बॉलीवुड, सलमान खान, विक्की कौशल ने ट्विटर पर जताया गुस्सा

ट्विंकल खन्ना ने 'गली बॉय' के गाने पर ऐसा डांस किया, अक्षय कुमार भी नहीं रोक पाए हंसी

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement