9.बोल बच्चन: "दोस्ताना" और "बंटी और बबली" के बाद इस फिल्म में भी अभिषेक बच्चन को कॉमेडी किरदार निभाते हुए देखा गया था। अपनी जबर्दस्त कॉमेडी से उन्होंने लोगों को हंसा हंसाकर खूब लोट पोट किया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट कॉमेडियन का अवॉर्ड भी दिया गया था।