Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'भूत पुलिस’ के टाइटल ट्रैक का टीजर रिलीज, एक्शन मोड में नजर आए सैफ अली खान-अर्जुन कपूर

'भूत पुलिस’ के टाइटल ट्रैक का टीजर रिलीज, एक्शन मोड में नजर आए सैफ अली खान-अर्जुन कपूर

फिल्म भूत पुलिस के टाइटल सॉन्ग का टीजर रिलीज हो गया है। वीडियो में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 24, 2021 14:47 IST
bhoot police title song
Image Source : INSTAGRAM/JACQUELINEF143 भूल पुलिस टाइटल सॉन्ग 

फिल्म भूत पुलिस में सैफ अली खान निगेटिव रोल में नजर आएंगे। पिछले कुछ समय से एक्टर अलग तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। हर फिल्म के साथ वो अपने लुक में तो बदलाव करते ही हैं। साथ ही एक ही तरह की स्क्रिप्ट पर भी काम करते नजर नहीं आते हैं। पहले एक्शन और रोमांटिक फिल्में करने वाले सैफ अली खान अब निगेटिव रोल्स करना पसंद कर रहे हैं। भूत पुलिस फिल्म में सैफ और अर्जुन कपूर का किरदार जरा हटकर है। 

अब इस फिल्म के टाइटल  सॉन्ग का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। करबी 30 सेकेंड के इस टीजर में अर्जुन कपूर, सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडिस नजर आ रही हैं। टीजर में सैफ और अर्जुन को एक्श मोड में देखा जा सकता है। सैफ, हाथ में रिवॉल्वर पकड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, जैकलीन के साथ दोनों डांस करते भी नजर आ रहे हैं। गाने के इस टीजर को देखने के बाद फैंस में इस गाने के रिलीज को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। 

कंगना रनौत के फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म ‘थलाइवी’

फिल्म का टाइल ट्रैक सॉन्ग अर्जुन कपूर और जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। देखिए पोस्ट- 

 

इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। जिससे इस बात का अंदाजा लगाने में फैंस सफल रहे थे कि ये एक कॉमेडी-हॉरर फिल्म हैं। फिल्म में जैकलीन, अर्जुन कपूर और सैफ अली खान के अलावा यामी गौतम भी हैं। पहले ये फिल्म थियेटर में रिलीज होने वाली थी। लेकिन, अब ऐसा मुश्किल लग रहा है। कोरोना महामारी के चलते मेकर्स रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। खबरों की माने तो इस  फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सितंबर या अक्टूबर के महीने में रिलीज किया जा सकता है। 

बता दें कि इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है, जो इससे पहले रागिनी एमएमएस और फोबिया बना चुके हैं। वहीं, रमेश तौरानी, ​​अक्षय पुरी की तरफ प्रोड्यूस की जाने वाली इस फिल्म को जया तौरानी ने को-प्रोड्यूस किया है। 

हाल ही में इस फिल्म से सैफ अली खान का जो पोस्टर रिलीज किया गया था। उस पोस्टर में पीछे एक संत की तस्वीर नजर आ रही थी। जिसके बाद से वह कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन गए हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर को लेकर सैफ अली खान को खूब ट्रोल किया गया था। 

पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरें- 

बेटे के 16वें जन्मदिन पर आर. माधवन ने शेयर की तस्वीर, लोग बोले-'ये तो मैडी की फोटोकॉपी है'

‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ एक्टर शहीर शेख की पत्नी रुचिका कपूर का हुआ बेबी शावर, तस्वीरें वायरल

5 साल बाद प्रियंका चोपड़ा ने भाई के साथ मनाया रक्षा बंधन का त्योहार, फैंस के बीच शेयर की प्यारी तस्वीरें

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail