Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मिस शेफाली' के नाम से फेमस एक्ट्रेस आरती दास का हुआ निधन,सत्यजीत रे की फिल्मों में आ चुकी है नज़र

'मिस शेफाली' के नाम से फेमस एक्ट्रेस आरती दास का हुआ निधन,सत्यजीत रे की फिल्मों में आ चुकी है नज़र

फेमस डांसर और अभिनेत्री आरती दास का निधन हो गया है। वह 76 साल की थीं। आरती दास बंगाली अभिनेत्री थीं जो मिस शेफाली के नाम मशहूर थीं

Reported by: Bhasha
Updated : February 07, 2020 11:22 IST
aarti das
aarti das

‘मिस शेफाली’ के नाम से मशहूर बंगाल की जानी मानी नृत्यांगना एवं अदाकारा आरती दास का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को निधन हो गया। वह 76 वर्ष की थी। उनका निधन पश्चिम बंगाल में 24 परागना जिला के सोदेपुर स्थित उनके घर पर हुआ। 

'क्वीन ऑफ कैबरे' कही जाने वाली आरती दास 60-70 के दशक में अपने नृत्य के लिए खासी मशहूर थी। उनकी भतीजी एल्वीन शेफाली ने कहा, ‘‘ उनका गुरुवार सुबह छह बजे निधन हो गया। उनके सीने में दर्द था और बेचैनी हो रही थी। डॉक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ।’’ 

सूत्रों ने बताया कि आरती को पिछले कुछ समय से किडनी से जुड़ी समस्याएं थी। मशहूर निर्दशक सत्यजीत रे के साथ उन्होंने उनकी ‘प्रतिद्वंदी’ और ‘सीमाबद्ध’ जैसी फिल्मों में काम किया था। 

आरती दास ने अपने करियर की शुरुआत साल 1968 में 'चौरंगी' के साथ की थी। जिसके बाद आरती ने अपने डांस और एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया। 

मीत बदर्स के पिता एस. गुलजार का निधन, दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई मौत

आरती दास के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर दुख प्रकट किया। उन्होंने  लिखा, 'आरती दास जो मिस शेफाली के नाम से मशहूर थीं, उनका अचानक निधन हो गया है। वह सत्यजीत रे की दो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनके और उनके परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं हैं।'

हॉलीवुड स्टार माइकल डगलस के पिता किर्क डगलस का 103 साल की उम्र में निधन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement