Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान 60 की उम्र में करना चाहते थे ‘दंगल’

आमिर खान 60 की उम्र में करना चाहते थे ‘दंगल’

आमिर खान पिछले काफी दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर आमिर खान का कहना है कि, वह अपनी फिल्म 'दंगल' 60 वर्ष की उम्र में बनाना चाहते थे।

India TV Entertainment Desk
Updated : July 04, 2016 19:27 IST
aamir
aamir

मुंबई: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पहचाने जाने वाले आमिर खान पिछले काफी दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर आमिर खान का कहना है कि, वह अपनी फिल्म 'दंगल' 60 वर्ष की उम्र में बनाना चाहते थे। इस फिल्म में आमिर को 55 वर्षीय व्यक्ति के किरदार में देखा जाएगा। 'दंगल' फिल्म करने के पीछे की कहानी के बारे में आमिर ने बताया, "मैंने जब यह कहानी पढ़ी, तो यह मुझे काफी पसंद आई। इस कहानी से मैं रोया भी, हंसा भी और इसकी पटकथा काफी प्रेरक थी।" आमिर ने कहा कि इस फिल्म में 55 साल के व्यक्ति का किरदार उनकी असल उम्र के काफी करीब था और इसलिए उनके भीतर थोड़ा सा डर भी था।

इसे भी पढ़े:-

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म हरियाणा के दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है। फिल्म के बारे में आमिर ने कहा कि वह 60 साल के होने के बाद यह फिल्म करना चाहते थे। आमिर ने कहा, "मेरे अंदर डर था, क्योंकि आज भी मैं युवा किरदार निभाता हूं और इसलिए 55 साल के व्यक्ति का किरदार मिलने से डरा हुआ था।"

आमिर ने फिल्म के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को फिल्म का पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्हें उनकी चार बेटियों के साथ बैठे देखा जा रहा है। इस फिल्म में आमिर महावीर सिंह के जवानी और बुढ़ापे दोनों ही रूपों को पर्दे पर उतारते हुए दिखेंगे। आमिर की फिल्म 'दंगल' 23 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement