Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जन्मदिन के मौके पर बिग बी संग काम करने को लेकर बोले आमिर खान

जन्मदिन के मौके पर बिग बी संग काम करने को लेकर बोले आमिर खान

आमिर खान मंगलवार को अपना 52वां जन्मदिन रहे हैं। आमिर पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म में वह महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। आमिर का कहना है कि...

India TV Entertainment Desk
Published : March 14, 2017 17:03 IST
aamir
aamir

मुंबई: बॉलीवुड को सुपरस्टार और निर्माता आमिर खान मंगलवार को अपना 52वां जन्मदिन रहे हैं। आमिर पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म में वह महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। आमिर का कहना है कि वह इस साल बिग बी के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में काम करने के लिए काफी उत्सुक हैं। आमिर ने अपने जन्मदिन के मौके पर केक काटा और मीडिया के सामने अभिव्यक्ति की आजादी पर भी अपने विचार रखे।

सफेद शर्ट और दाढ़ी में चश्मा पहने आमिर ने एक उत्साहित बच्चे की तरह बताया कि कैसे उनकी मां उनके जन्मदिन पर उनके लिए 'सीक कबाब' बनाती थीं। इस बार वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने की उम्मीद कर रहे हैं।

अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, "इस समय मैं अपनी अगली फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को उत्सुक हूं। यह मेरे लिए बेहद खास अनुभव होने जा रहा है।" चर्चा है कि आमिर जल्द ही अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, "फिलहाल मैं फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में काम कर रहा हूं और इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू होगी। मैंने कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की है।"

aamir
aamir

बॉलीवुड के फिलहाल सबसे खास विषय भाई-भतीजावाद विषय के बारे में पूछने पर आमिर ने कहा, "मैं अपनी काम की जगह से भावनाओं को दूर ही रखता हूं। लेकिन हां, मैं हमेशा अपने प्रियजनों की मदद करने की कोशिश करता हूं।"

फिल्म 'दंगल' अभिनेता अभिव्यक्ति की आजादी पर कहा, "मैं हमेशा अपनी राय जाहिर करने के लिए सतर्क रहा हूं और हमेशा रहूंगा। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी मुद्दे पर नहीं बोल सकता।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement