Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की असफलता की जिम्मेदारी ली, कहा- दुख है लोगों का मनोरंजन नहीं कर पाया

आमिर खान ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की असफलता की जिम्मेदारी ली, कहा- दुख है लोगों का मनोरंजन नहीं कर पाया

आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है। आमिर ने फिल्म की असफलता की जिम्मेदारी खुद पर ली है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 26, 2018 21:09 IST
Aamir Khan and Amitabh Bachchan in Thugs Of Hindostan
Image Source : INSTAGRAM Aamir Khan and Amitabh Bachchan in Thugs Of Hindostan

आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है। आमिर ने फिल्म की असफलता की जिम्मेदारी खुद पर ली है।

आमिर ने रिपोर्टर्स को कहा- ''ऑडियंस को ठग्स पसंद नहीं आई। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मुझे लगता है कि हम गलत चले गए, लेकिन मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेना चाहूंगा। हालांकि हमने पूरी कोशिश की थी। हमने कहीं चूक नहीं की, लेकिन कुछ तो गलत हो गया।''

उन्होंने कहा कि वह अभी भी फिल्म की असफलता से उबर रहे हैं। ''कुछ लोगों को फिल्म अच्छी लगी और हम उनका शुक्रिया अदा करना चाहेंगे, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग हैं। ज्यादातर लोगों को फिल्म अच्छी नहीं लगी।''

''ऑडियंस बहुत उम्मीद से मेरी फिल्म देखने आई थी। मैं उनसे माफी मांगता हूं क्योंकि इस बार मैं उनका मनोरंजन नहीं कर पाया। मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि हम लोगों का मनोरंजन नहीं कर पाएं।''

आमिर ने कहा कि वह पब्लिक में यह बात नहीं करना चाहते कि उनकी फिल्म क्यों फ्लॉप हुई क्योंकि वह अपनी फिल्मों को अपने बच्चों की तरह मानते हैं।

उन्होंने कहा कि फिल्म अगले साल चीन में रिलीज होगी और वह देखना चाहते हैं कि वहां फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी।

Also Read:

26/11 के 10 साल पूरे होने पर वरुण धवन, अर्जुन कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

मोगली: लेजेंड ऑफ जंगल का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज, लॉन्च पर माधुरी दीक्षित, करीना कपूर और अभिषेक बच्चन का दिखा जलवा

Bigg Boss 12: श्रीसंत ने बताया- मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद सुसाइड की कोशिश की थी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement