Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान की 'दंगल' के ट्रेलर ने रच दिया इतिहास

आमिर खान की 'दंगल' के ट्रेलर ने रच दिया इतिहास

आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों के बीच खूब पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म ट्रेलर जारी होते ही इसने एक इतिहास रच दिया है।

India TV Entertainment Desk
Published : October 26, 2016 20:17 IST
dangal
dangal

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म दंगल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों के बीच खूब पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म ट्रेलर जारी होते ही इसने एक इतिहास रच दिया है। यह यूट्यूब पर रिलीज होने के पहले 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर बन गया है।

इसे भी पढ़े:-

सिर्फ 6 दिन में 'दंगल' का ट्रेलर यूट्यूब पर 23 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 'दंगल' एक बायोपिक है, जिसे हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट पर बनाया गया है। फिल्म में आमिर का किरदार उन्हीं की तरह एक सफल पहलवान का है, जिसे बेटे की चाहत है, ताकि देश के लिए वह स्वर्ण पदक जीत सके।

हालांकि, महावीर के घर बेटियां जन्म लेती हैं। एक बार तो वह हताश हो जाता है, लेकिन बाद में बेटियों को खुद प्रशिक्षित कर उन्हें विश्व स्तर का पहलवान बनाता है। पहलवान पिता के अपने संजीदे किरदार में आमिर खान बेहतर लग रहे हैं।

ठेठ हरियाणवी बोली में आमिर के संवादों ने दर्शकों में उनकी 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' की छवि को और मजबूत कर दिया है। उनके किरदार की बेटियों- गीता और बबीता की भूमिका में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी जम रही हैं।

दर्शकों को अब 23 दिसंबर का इंतजार है, जब फिल्म रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है, जिसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement