नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' अब तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। अब इस फिल्म को दिल्ली को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में घोषणा की है कि आमिर ‘दंगल’ राष्ट्रीय राजधानी में कर मुक्त होगी। सिसोदिया दिल्ली का मनोरंजन विभाग भी संभालते हैं।
इसे भी पढ़े:-
- VIDEO: 2017 का पहला होली सॉन्ग, अक्षय-हुमा संग भीगने को जाएं तैयार
- बेंगलुरु में हुए छेड़छाड़ मामले पर सलीम खान ने PM मोदी से किया यह आग्रह
उन्होंने सरकार के फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। उपमुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि ‘दंगल’ खेल की भावना को बढ़ावा देने वाली एक प्रेरणादायक फिल्म है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ’दंगल’ दिल्ली के सिनेमाघरों में कर मुक्त होगी। आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह खेल की भावना को बढ़ावा देने वाली आमिर खान की एक प्रेरणादायक फिल्म है।“ दिल्ली के पड़ोसी राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश ने हाल में पहलवानी पर आधारित आमिर खान की फिल्म को कर मुक्त कर दिया था।
फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट की जिंदगी पर आधारित है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहलवान महावीर सिंह का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने समाज के खिलाफ जाकर अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीका फोगाट को कुश्ती के दांव, पेंच सिखाए थे। फिल्म बीते साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों को रिलीज की गई थी।