मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। आमिर ने अब तक अपनी लगभग सभी फिल्मों में दर्शकों से खूब सराहना हासिल की है। लेकिन इसके साथ ही वह सिंगिंग में हाथ आजमा चुके हैं। दरअसल आमिर ने 1998 में आई अपनी फिल्म 'गुलाम' में 'आती क्या खंडाला' गाना गाया था। उनका यह गाना आज तक आमतौर पर सुनने को मिल जाता है। अब एक आमिर 18 साल के बाद एक फिर से अपनी आवाज का हुनर दिखाने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़े:-
- आमिर ने जताई 'दिल चाहता है' के सीक्वल में इन 2 अभिनेत्रियों को देखने की इच्छा
- आमिर खान के सुझावों से ‘दंगल’ को मिली मदद
दरअसस आमिर खान ने अपनी अगामी फिल्म 'दंगल' के लिए 'धाकड़' गाने को रिकॉर्ड किया है। एक बयान के अनुसार, आमिर ने इस गाने के लिए वीडियो शूट भी किया जो लक्स गोल्डेन रोज पुरस्कार समारोह के दौरान पहली बार दिखाया जाएगा। इसका प्रसारण 18 दिसम्बर को जी टीवी पर होगा। अभिनेता अर्जुन कपूर इस पुरस्कार समारोह को अभिनेता शाहरुख खान और फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ होस्ट करेंगे।
आमिर महिला सशक्तिकरण के बारे में बात कर सकते हैं और उनके साथ फिल्म 'दंगल' में उनकी बेटियों का किरदार निभाने वाली फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा भी मौजूद होंगी।
'धाकड़' गाने को मूल रूप से रैपर रफ्तार ने गाया है। यह फिल्म 'दंगल' का 'हानिकारक बापू' गाने के बाद रिलीज दूसरा गाना है। फिल्म 'दंगल' का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। यह फिल्म 23 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।