Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. KBC की शूटिंग के लिए पहुंचे आमिर खान, अमिताभ बच्चन संग शेयर की तस्वीर

KBC की शूटिंग के लिए पहुंचे आमिर खान, अमिताभ बच्चन संग शेयर की तस्वीर

आमिर खान गुरुवार को 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग के लिए पहुंचे। वह अमिताभ बच्चन के साथ शूट कर के बहुत खुश थे और अपनी इस खुशी को वह ट्विटर पर बयां करने से रोक नहीं पाए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 26, 2018 7:18 IST
Amitabh Bachchan, Aamir Khan
Image Source : TWITTER Amitabh Bachchan, Aamir Khan

नई दिल्ली: आमिर खान गुरुवार को 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग के लिए पहुंचे। वह अमिताभ बच्चन के साथ शूट कर के बहुत खुश थे और अपनी इस खुशी को वह ट्विटर पर बयां करने से रोक नहीं पाए।

आमिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अमिताभ बच्चन संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- "मैंने कितना शानदार दिन बिताया। बच्चन जी के साथ बिल्कुल अभी 'केबीसी' की शूटिंग खत्म की। बहुत मजा आया सर, दिल से क्षमा मांगता हूं। खुद को रोक नहीं पाया।"

तस्वीर में आमिर लाल चेक का कोट और चश्मा पहने नजर आ रहे हैं, वहीं अमिताभ नीले रंग के सूट में शानदार लग रहे हैं।

आपको बता दें कि आमिर और अमिताभ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके अलावा कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं। फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी।

फिल्म को विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है। यह पहली फिल्म है, जिसमें अमिताभ और आमिर साथ काम कर रहे हैं।

Also Read:

असिन ने पहली बार शेयर की बेटी की फोटो, ऐसे मनाया पहला जन्मदिन

Baazaar Movie Review: पैसा, पॉवर और स्टॉक मार्केट की कहानी में है संस्पेंस और थ्रिलर, बाज़ार चालू छे!

Deepika Padukone-Ranveer Singh wedding: लेक कोमो में ही होगी शादी, बॉलीवुड से 4 मेहमान होंगे शामिल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement