Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नए साल में ये काम करने वाले हैं आमिर खान, सोशल मीडिया पर शेयर की लिस्ट

नए साल में ये काम करने वाले हैं आमिर खान, सोशल मीडिया पर शेयर की लिस्ट

2019 में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कुछ काम पूरे करने की ठानी है। जिसकी लिस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 01, 2019 13:35 IST
Aamir Khan
Image Source : INSTAGRAM Aamir Khan

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान(Aamir Khan) नए साल में कुछ खास काम करने वाले हैं। अपने इन रेज्यूलेशन के बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया है। आमिर ने इस साल 5 रेज्यूलेशन लिए है। आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' इस साल बॉक्स-ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। जिसके बाद उन्होंने नए साल में कुछ अच्छा काम करने की ठानी है।

नए साल के मौके पर अपने फैन्स को बधाई देते हुए आमिर खान ने अपने रेज्यूलेशन की लिस्ट जारी की है। उनकी लिस्ट की शुरुआत उनके सबसे पहले टॉप शेप में आने से शुरु होती है, दूसरा 2018 में की गई गलतियों से सबक लेकर आगे बेहतर करना, अपनी बेस्ट फिल्म बनाना, चौथा, कुछ नया सीखना, पांचवा और आखिरी अपनी मां, बच्चों और पत्नी किरण के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना।

सिर्फ ये ही नहीं बल्कि आमिर ने लिखा- अगर जाने-अनजाने में अगर किसी को तकलीफ पहुंचाई हो तो उसके लिए माफी मांगता हूं।

आपको बता दें आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म 'रूबरू रोशनी' की घोषणा की है। हालांकि यह सिनेमाघर में नहीं बल्कि टीवी पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का प्रीमियर 26 जनवरी, 2019 को होगा। इसे आमिर और उनकी पत्नी किरण राव ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। 

आमिर ने अपनी फिल्म के बारे में कहा, "दोस्तों, आमिर खान प्रोडक्शंस (एकेपी) की हमारी अगली फिल्म 26 जनवरी को सुबह 11 बजे स्टारप्लस पर दिखाई जाएगी। यह कुछ ऐसी है, जिसे किरण और मैंने निर्मित किया है और जो हमारे बहुत करीब है। 'रूबरू रोशनी' को देखना न भूलें।"

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

दिग्गज अभिनेता कादर खान का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Happy Birthday: विद्या बालन के जन्मदिन पर जानिए उनके कुछ हटके रोल्स के बारे में 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement