Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान ने कहा- मेरा बेटा जुनैद मेरी बायोपिक कर सकता है

आमिर खान ने कहा- मेरा बेटा जुनैद मेरी बायोपिक कर सकता है

आमिर खान (Aamir Khan) का कहना है कि अगर उनकी ज़िंदगी पर कभी कोई फिल्म बनती है तो उसके लिए सबसे सही विकल्प उनका बेटा जुनैद होगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 27, 2019 19:22 IST
 Aamir Khan says my son Junaid could do my biopic
Aamir Khan says my son Junaid could do my biopic

आमिर खान (Aamir Khan) का कहना है कि अगर उनकी ज़िंदगी पर कभी कोई फिल्म बनती है तो उसके लिए सबसे सही विकल्प उनका बेटा जुनैद होगा। आमिर ने रविवार को उनके प्रोडक्शन वेंचर 'रूबरू रोशनी' के बारे में बात करने के लिए कुछ पत्रकारों से मुलाकात की। स्वाति चक्रवर्ती भटकल की यह डॉक्यूमेंट्री तीन कहानियां बताती है।

स्वाति के साथ काम करने के बारे में आमिर ने कहा- ''स्वाति की शादी मेरे स्कूल के दोस्त सत्या से हुई है। जब मैंने रीना के साथ भाग के शादी की थी तब ये दोनों गवाह थे। वह बहुत बजट फ्रेंडली शादी थी। मेरे ख्याल से मैंने बस 10 रूपये कर्च किए थे। लंबे समय तक मेरे पेरेंट्स को इस बारे में जानकारी नहीं थी।''

उनसे पूछा गया कि उन्होंने इतना बोल्ड स्टेप कैसे उठाया था? इस पर उन्होंने कहा- ''यह बहुत लंबी कहानी है। अगर कभी मुझपर बायोपिक बनी, तब मैं इसकी डिटेल्स शेयर करूंगा।''

उनसे पूछा गया कि बायोपिक में उनका रोल कौन कर सकता है? थोड़ा रुकने के बाद उन्होंने कहा- ''मुझे लगता है कि जुनैद कर सकता है। वह अच्छा विकल्प हो सकता है।''

उन्होंने यह भी बताया कि परिवार जुनैद के बॉलीवुड डेब्यू के लिए अच्छी स्क्रिप्ट देख रहा है। उन्होंने कहा- ''उसने एक्टिंग की पढ़ाई की है और एक साल से वह थिएटर कर रहा है, लेकिन मुझे स्क्रीन टेस्ट के पावर पर विश्वास है। इसलिए जुनैद को खुद को साबित करना होगा। एक पिता के तौर पर मेरा सुझाव होगा कि उसे सिर्फ लीड रोल करना चाहिए, लेकिन बस वो रोल जो कैरेक्टर हो। यह नियम मैं भी फॉलो करता हूं और मुझे इसमें बहुत विश्वास है। हीरो होने से ज्यादा आपको स्क्रीन पर कैरेक्टर प्ले करना चाहिए।''

''मेरे तीन दशक के करियर में, पब्लिक में किसी भी फैन ने मुझे मेरे नाम से नहीं पुकारा है। जो भी मैंने स्क्रीन पर अंतिम कैरेक्टर किया होता है, फैंस मुझे उसी नाम से पुकारते हैं। मुझे बहुत अच्छा लगता है। य़ह दिखाता है कि मेरे कैरेक्टर ने अपने निशान छोड़े हैं।''

Also Read:

विराट कोहली ने बताया अनुष्का शर्मा संग खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी के सीक्रेट्स

माधुरी दीक्षित-अनिल कपूर ने 'राम लखन' के 30 साल को ऐसे किया सेलिब्रेट, देखें Video

Koffee With Karan 6: राजकुमार राव-रणवीर सिंह का ऑडिशन ले चुकी हैं भूमि पेडनेकर

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement