Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. किरण राव की सिंगिंग को लेकर पति आमिर खान ने कही ये बात

किरण राव की सिंगिंग को लेकर पति आमिर खान ने कही ये बात

आमिर खान की पत्नी किरण राव ने हाल ही में सिंगिग क्षेत्र में कदम रखा है। दरअसल वह आमिर खान के कैंपन के लिए ही एक वीडियो में अपनी आवाज दे रही है। आमिर ने अपनी पत्नी व फिल्मकार किरण राव के गायन...

India TV Entertainment Desk
Published : January 04, 2017 20:00 IST
aamir
aamir

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की पत्नी किरण राव ने हाल ही में सिंगिग क्षेत्र में कदम रखा है। दरअसल वह आमिर खान के कैंपन के लिए ही एक वीडियो में अपनी आवाज दे रही है। आमिर ने अपनी पत्नी व फिल्मकार किरण राव के गायन क्षमता की काफी तारीफें की हैं, जो एक संगीत वीडियो के जरिए बतौर गायिका शुरुआत करने जा रही हैं। 'सत्यमेव जयते वाटरकप' के विशेष संगीत वीडियो के लांच के मौके पर आमिर ने कहा, "घर पर किरण अक्सर मेरे लिए गाती रहती हैं, इसलिए मैंने सोचा कि उन्हें गीत गाना चाहिए।"

इसे भी पढ़े:-

गांवों में पानी के संरक्षण को लेकर जागरूकता लाने के मकसद से आमिर खान और किरण राव के पानी फाउंडेशन ने 'सत्यमेव जयते वाटरकप' के दूसरे संस्करण की घोषणा की है। फिल्म 'पीके ' के अभिनेता के मुताबिक, "गाने का संगीत अजय-अतुल ने तैयार किया है जबकि फिल्म 'सैराट' के निर्देशक नागराज मंजूले ने इसे निर्देशित किया है। एक नई गायिका को पेश किया गया है। इस गीत के जरिए किरन ने गायन के क्षेत्र में कदम रखा है।"

गायिका बनने के बारे में किरण ने कहा, "आमिर ने मुझे जबरदस्ती गाने के लिए मजबूर किया। स्टूडियो में मैं बहुत घबराई हुई थी, लेकिन अजय-अतुल ने मुझे बहुत सहयोग दिया ।" 'वाटरकप' अभियान के बारे में आमिर ने बताया कि तीन जिलों से इसका सफर शुरू हुआ था जिसमें अब 30 जिले शामिल हो चुके हैं।

किरण राव और आमिर खान के अलावा इस अभियान के लांच होने के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, फिल्मकार नागराज मंजुले, संगीतकार अजय-अतुल, अभिनेता अतुल कुलकर्णी जैसी हस्तियां मौजूद थीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement