मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान साल में केवल एक बार और दमदार फिल्म देने के लिए जाने जाते हैं। अब लगता है कि वह अपना कुछ समय निर्देशन के क्षेत्र में भी देना चाहते हैं। लेकिन वह अपनी ही बनाई गई फिल्म में काम नहीं करना चाहते। आमिर खान का कहना है कि अगर वह किसी फिल्म का निर्देशन करेंगे, तो उसमें अभिनय नहीं करेंगे। सोमवार की शाम मामी फिल्म क्लब लांच समारोह में जब आमिर से निर्देशक के माध्यम फिल्म के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "एक अभिनेता के तौर पर आप अपने निर्देशक पर भरोसा करते हैं, लेकिन मैंने अपने शुरुआती दिनों में उन निर्देशकों के साथ काम किया, जहां हमारी समझ मेल नहीं खाती।"
इसे भी पढ़े:- इस मराठी फिल्म को देखकर आमिर को क्यों लगा सदमा
आमिर ने कहा, "इस कारण मुझे फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद मैं सोच-विचार कर निर्देशकों के साथ काम करता हूं। अगर मैं किसी फिल्म का निर्देशन करता हूं, तो मैं उसमें काम नहीं करूंगा।"
'पीके' के अभिनेता को आगामी फिल्म 'दंगल' में देखा जाएगा।अश्विनी तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है। फिल्म में आमिर, महावीर फोगट का किरदरा निभाते हुए नजर आएंगे। महावीर ने अपनी बेटी बबीता कुमारी और गीता फोगाट को भी पहलवानी सिखाई।
गीता ऐसी पहली महिला भारतीय पहलवान थी, जिन्होंने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में जीत हासिल की थी। उन्होंने 55 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि बबीता ने 51 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता था।
इस फिल्म में आमिर को दिग्गज पहलवान के युवा और उम्रदराज दोनों रूपों में देखा जाएगा। फोगाट के उम्रदराज रूप को निभाने के लिए आमिर ने 95 किलो तक वजन बढ़ाया। 'दंगल' 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।