Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान और शाहरुख की फ्लॉप फिल्मों पर बोले आमिर खान

सलमान और शाहरुख की फ्लॉप फिल्मों पर बोले आमिर खान

आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद से दर्शकों में फिल्म के लिए उत्सुकता काफी बढ़ गई है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 03, 2017 14:38 IST
aamir
aamir

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद से दर्शकों में फिल्म के लिए उत्सुकता काफी बढ़ गई है। वैसे बॉलीवुड के तीनों खान्स इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन फिल्मों से फैंस खूब लुभा रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ वक्त से शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस को उनकी फिल्मों से निराशा ही हासिल हो रही है। लेकिन इस पर आमिर का कहना है कि सलमान और शाहरुख दोनों बड़े कलाकार हैं और उनकी हालिया फिल्मों के सफल नहीं होने से उनके स्टारडम पर सवाल नहीं उठाने चाहिए। बॉक्स आफिस पर दंबग खान की सफल फिल्मों की रफ्तार उस समय अचानक रुक गई, जब उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ सफल नहीं हो सकी। जबकि किंग खान भी बॉक्स ऑफिस हिट के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

तीन खान्स के बीच में क्या वह सबसे अधिक कमाई करने वाले सुपरस्टार हैं इस पर आमिर ने कहा, “आपको समझाना चाहिए कि रचनात्मक कार्य बहुत अप्रत्याशित है। हम सभी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं। कभी हम सफल हो जाते हैं, कभी सफल नहीं होते हैं। मुझे नहीं लगता कि एक या दो फिल्मों से किसी का स्टारडम प्रभावित होता है।“ उन्होंने आगे कहा, “सलमान और शाहरुख दोनों बड़े कलाकार हैं। वह दोनों महानायक हैं। मैं उनके काम का प्रसंशक हूं। मैं वास्तव में इस तरह से तुलना नहीं करना चाहता। सभी लोग अद्वितीय और अलग हैं।“

आमिर ने कहा कि फिल्मी दुनिया में बहुत से लोग और विषय हैं और वह किसी स्टारडम को हासिल करने का प्रयास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, “अपने दर्शकों और प्रसंशकों के साथ मेरा बहुत आत्मीय संबंध है और कभी कभी मुझे लगता कि इसे बनाने में कई साल लगे हैं, जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं। मैं इसके लिए अपने प्रशसंकों का बहुत आभारी हूं। हम लोगों में से कितने लोगों को ऐसी किस्मत मिलती है कि जिन्हें अपना काम करने में मजा आता हो।“

आमिर खान ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का ट्रेलर लॉन्च किया। उनकी यह फिल्म इस दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर पेशकश के दौरान आमिर खान ने फोटो पत्रकार राजू उपाध्याय को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। बता दें कि हाल में ही एक दुर्घटन में उनकी मौत हो गई थी। (तो इस तरह दिल्ली का सिंपल सा लड़का बन गया बॉलीवुड का रोमांस किंग)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement