Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जानिए क्यों मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने पर आमिर खान ने जताया ऐतराज

जानिए क्यों मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने पर आमिर खान ने जताया ऐतराज

आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आमिप हमेशा ही फिल्मों के चयन में बेहद सावधानी बरतने और एक-एक बारीकी पर ध्यान देने के कारण सुपरस्टार आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहकर पुकारा जाता है लेकिन...

India TV Entertainment Desk
Published on: December 09, 2016 17:56 IST
aamir- India TV Hindi
aamir

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आमिप हमेशा ही फिल्मों के चयन में बेहद सावधानी बरतने और एक-एक बारीकी पर ध्यान देने के कारण सुपरस्टार आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहकर पुकारा जाता है लेकिन खुद आमिर का मानना है कि यह उनके लिए सही नाम नहीं है। उनका कहना है कि उन्हें दरअसल मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बजाय मिस्टर पैशनेट कहकर पुकारा जाना चाहिए।

इसे भी पढ़े:-

आमिर का कहना है कि वह कभी भी परफेक्शनिस्ट कहे जाने का बोझ महसूस नहीं करते क्योंकि वे इस तमगे में यकीन ही नहीं रखते। संवाददाताओं से आमिर ने कहा, “इससे मुझपर कोई दबाव नहीं बनता क्योंकि मैं इस तमगे में यकीन ही नहीं रखता। यह तमगा दरअसल गलत है। मुझपर जो तमगा सही बैठता है, वह मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं बल्कि मिस्टर पैशनेट है। मैं यही हूं।“

आमिर, नितेश तिवारी की खेल पर आधारित नाट्य फिल्म ‘दंगल’ में नजर आने वाले हैं। आमिर ने कहा कि फिल्मों के रचनात्मक क्षेत्र में बहुत सी राय होती हैं और परफेक्शन हासिल कर पाना संभव नहीं है।

आमिर ने कहा, “मेरे हिसाब से परफेक्शन कुछ होता ही नहीं है। रचनात्मक क्षेत्र में तो बिल्कुल नहीं। यहां बहुत से अलग-अलग मत होते हैं, ऐसे में कोई भी एक विचार एकदम सटीक कैसे हो सकता है?” आमिर ने कहा कि किसी एक शॉट में उनके लिए परफेक्शन का मतलब तकनीकी रूप से त्रुटिहीन होना नहीं है बल्कि उनके लिए यहां परफेक्शन का मतलब उस दृश्य की जान को फिल्मा लेना है।

उन्होंने कहा, “जब मैं किसी दृश्य में होता हूं तो कई चीजों में सटीकता की जरूरत होती है। बहुत सी तकनीकी समस्याएं होती हैं, जिनके कारण किसी शॉट को दोबारा करना पड़ता है। मैं तकनीकी सटीकता पर गौर नहीं करता।“

उन्होंने कहा, “एक दृश्य में मेरा ध्यान इस बात पर होता है कि उस क्षण का जो मूल है, जो उसकी जान है, उसे फिल्माया जा सका है या नहीं। फिर जब आप दृश्य को देखते हैं तो आपको लगता है कि यह हो गया और सबकुछ ठीक रहा।“

दंगल में साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement