Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इजाज़त नहीं लेने पर चाइना में कैंसिल हुआ आमिर खान का कार्यक्रम

इजाज़त नहीं लेने पर चाइना में कैंसिल हुआ आमिर खान का कार्यक्रम

आमिर खान चाइना में अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 18, 2018 16:23 IST
आमिर खान
आमिर खान

बीजिंग: ऐसा माना जा रहा है कि चीन के एक विश्वविद्यालय ने फिल्मकार आमिर खान की उनके प्रशंसकों से मुलाकात के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। कहा गया है कि आयोजकों ने परिसर के प्रयोग की इजाजत नहीं ली जिस वजह से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। ​आमिर खान अपनी हालिया फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के प्रमोशन के लिए चीन में हैं। इस कार्यक्रम को फिल्म के प्रमोशन के लिए सोमवार को ग्वांगझोउ में गुआंडोंग यूनिवर्सिटी ऑफ फिनांस एंड इकोनॉमिक्स (जीयूएफई) में आयोजित किया जाना था। आमिर खान की फिल्म चीन में अगले सप्ताह रिलीज होनी है।

चीन की मीडिया के अनुसार, स्कूल को सोमवार तक प्रमोशन कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं थी। ग्लोबल टाइम्स ने विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी के बयान के हवाले से कहा, "इस कार्यक्रम की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सिर्फ छात्रों के एक छोटे समूह को थी। स्कूल को इसकी जानकारी कार्यक्रम के होने से कुछ घंटे पहले छात्रों के बीच कार्यक्रम के बारे में बातचीत के जरिए हुई।"

जीयूएफई के एक छात्र व नेट उपयोगकर्ता स्विम शिझू ने कहा, "यह स्पष्ट तौर पर आयोजक की गलती है कि उसने स्कूल से परिसर की इमारत का इस्तेमाल करने के लिए आवेदन नहीं किया था।" विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी ने कहा, "हमने इस तरह के कई कार्यक्रम किए हैं और अगर आयोजक ने पहले ही सूचित कर दिया होता तो कोई मुद्दा नहीं होता।"

बॉलीवुड से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

इसे भी पढ़ें-

मणिकर्णिका का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज

जीरो फिल्म से जुड़ी हर जानकारी आपको मिलेगी यहां

Zero Ticket Booking: जानें शाहरुख खान स्टारर फिल्म की एडवांस बुकिंग, टिकट प्राइस, ऑफर, डिस्काउंट के बारे में

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement