Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान ने सलमान-शाहरुख को भेजा ये संदेश

आमिर खान ने सलमान-शाहरुख को भेजा ये संदेश

आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है। अपनी इस फिल्म को लेकर आमिर काफी उत्साहित है। हाल ही में सुपरस्टार आमिर ने कहा कि...

India TV Entertainment Desk
Published : December 21, 2016 16:39 IST
aamir
aamir

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है। अपनी इस फिल्म को लेकर आमिर काफी उत्साहित है। हाल ही में सुपरस्टार आमिर ने कहा कि उन्होंने अपने खास दोस्तों एवं मशहूर अभिनेताओं सलमान खान और शाहरूख खान को अपनी फिल्म ‘दंगल’ की विशेष स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया है।

इसे भी पढ़े:-

फिल्म पर दोनों अभिनेताओं की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे आमिर ने कहा कि सलमान और शाहरूख पास जब भी समय होगा, उनके लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी जाएगी। आमिर ने पत्रकारों से कहा, “मैंने दोनों को संदेश भेजे हैं। वे जब भी फिल्म देखना चाहें। फिलहाल दोनों ही काफी मसरूफ हैं। इसलिए वे जब भी फिल्म देखना चाहेंगे उनके लिए स्क्रीनिंग रखी जाएगी।“

आमिर ने मंगलवार रात ‘दंगल’ की विशेष स्क्रीनिंग रखी थी जिसे देखने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राजनेता राज ठाकरे सहित कई सितारें पहुंचे। ‘दंगल’ की कहानी दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी और उनकी बेटी गीता और बबीता फोगट के जीवन पर आधारित है। आमिर ने कहा कि वह खुश कि जिन्होंने भी फिल्म देखी उन्हें वह पसंद आई है लेकिन अब भी वह दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर डरे हुए हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे अपनी हर फिल्म को लेकर घबराहट होती है। हम जब भी पूरी मेहनत से फिल्म बनाते हैं तो हमें यह डर सताता रहता है कि दर्शकों को फिल्म कैसी लगेगी।“

फिल्म की स्क्रीनिंग पर महावीर सिंह फोगट और उनका परिवार भी पंहुचा। ‘दंगल’ में आमिर महावीर सिंह का किरदार ही निभा रहे हैं। महावीर ने कहा, “आमिर ने काफी मेहनत की है। मुझे लगता है कि फिल्म से समाज में कुछ बदलाव आएगा जहां लड़कियों के साथ बहुत से भेदभाव किए जाते हैं।“ निर्देशक नितेश तिवारी की यह फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement