Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने पर बोले आमिर खान- लोगों को अपना गुस्सा निकालने का मौका मिला

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने पर बोले आमिर खान- लोगों को अपना गुस्सा निकालने का मौका मिला

आमिर खान ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की असफलता पर कहा कि दर्शकों को एक फिल्म के प्रति कड़ा रुख अपनाने का पूरा अधिकार है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 28, 2019 20:55 IST
Aamir Khan comment on failure of  Thugs Of Hindostan
Aamir Khan comment on failure of  Thugs Of Hindostan

आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 2018 के अंत में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, कटरीना कैप, फातिमा सना शेख थे। इस फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई। फिल्म की असफलता पर आमिर ने कहा कि दर्शकों को एक फिल्म के प्रति कड़ा रुख अपनाने का पूरा अधिकार है और उन्हें लगता है कि दर्शकों को अपना गुस्सा निकालने का मौका मिला।

आमिर ने कहा कि उन्हें डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य को 'माफ़' करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सभी लोग एक अच्छी फिल्म बनाना चाहते हैं।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ''हर डायरेक्टर जो मेरे साथ काम करते हैं, वे अच्छे हैं और उनके इरादे अच्छे हैं। हम सभी का लक्ष्य एक अच्छी फिल्म बनाना होता है, लेकिन कभी कभी ऐसा नहीं हो पाता। फिल्म निर्माण मुश्किल है। हम एक टीम के रूप में काम करते हैं।''

आमिर ने कहा, ''मैं ऐसे कई लोगों से मिला जिन्होंने मुझे बताया कि उन्हें फिल्म पसंद आई, लेकिन मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देता। मेरे विचार से दर्शकों को अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है और वे कड़ी आलोचना भी कर सकते हैं।''

उन्होंने कहा, ''मैं लंबे समय से कोई फ्लॉप फिल्म भी नहीं दी है। इसलिए लोगों को अपना गुस्सा निकालने का मौका मिल गया जो कि ठीक भी है।''

(भाषा इनपुट के साथ)

Also Read:

'इश्क' की शूटिंग के दौरान आमिर खान-जूही चावला में हो गई थी लड़ाई, 7 साल बातचीत थी बंद

सारा अली खान ने उमंग 2019 में किया अपना डेब्यू स्टेज परफॉर्मेंस, इन गानों पर थिरकती आईं नज़र

कंधे की समस्या से जूझ रहे हैं अनिल कपूर, इलाज के लिए जाएंगे जर्मनी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail