Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हॉलीवुड जाने को लेकर आमिर खान ने कही ये बात

हॉलीवुड जाने को लेकर आमिर खान ने कही ये बात

दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान सहित कई बॉलीवुड सितारे हॉलीवुड की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन अपने शानदार अभिनय के लिए हमेशा ही दर्शकों और समीक्षकों से वाह वाही लूटने वाले सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि...

India TV Entertainment Desk
Published : January 18, 2017 19:22 IST
aamir
aamir

मुंबई: दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान सहित कई बॉलीवुड सितारे हॉलीवुड की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन अपने शानदार अभिनय के लिए हमेशा ही दर्शकों और समीक्षकों से वाह वाही लूटने वाले सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि, उन्हें हॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन भविष्य में रुचिकर अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट की पेशकश मिलने पर वह उसे जरूर करना चाहेंगे।

इसे भी पढ़े:-

आमिर से जब भविष्य में हॉलीवुड में काम करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “अमेरिका जाने और वहां काम करने में मेरी कोई रुचि नहीं है। मैं बस भारतीय फिल्में करना चाहता हूं। मेरा दर्शकों से यहां पिछले 25-26 साल से एक रिश्ता है, जिसका मैं लुत्फ़ उठाता हूं और इसे काफी महत्व देता हूं।“

उन्होंने कहा, “इसका यह मतलब नहीं है कि वैश्विक स्तर पर लोगों का मनोरंजन करना गलत बात है। मुझे बस इसमें रुचि नहीं है। यह मेरे करियर को साधने का कोई जरिया नहीं है कि मैं अंतरराष्ट्रीय फिल्में करने के लिए प्रयास करूं।“ हालांकि आमिर ने कहा कि कोई दिलचस्प अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट मिलने पर वह उसे जरूर करना चाहेंगे।

आमिर ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं अडिग हूं कि मैं अंतरराष्ट्रीय फिल्म नहीं करूंगा। अगर मुझे कुछ दिलचस्प करने का मौका मिला तो मैं जरूर करूंगा। कला की कोई सीमा नहीं होती। अगर मुझे जापान से कोई प्रस्ताव मिला और वह अच्छा हुआ तो मैं उसे जरूर करूंगा।“

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement