Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. स्टारडम खोने से नहीं डरते हैं आमिर खान !

स्टारडम खोने से नहीं डरते हैं आमिर खान !

आमिर खान का कहना है कि एक दिन ये प्रसिद्धि ये सफलता और ये स्टारडम नहीं रहेगा।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : October 11, 2017 14:03 IST
aamir khan
aamir khan

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान एक सफल अभिनेता हैं। आमिर ने अपने करियर में कई नायाब और सुपरहिट फिल्म दी है। आमिर की दंगल ने कमाई के नए आयाम स्थापित किए हैं। न सिर्फ भारत में बल्कि चीन में भी फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए। लेकिन सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि एक दिन ये प्रसिद्धि ये सफलता और ये स्टारडम नहीं रहेगा। लेकिन स्टारडम खोने की वह बिल्कुल चिंता नहीं करते। लगातार सफल और सुपरहिट फिल्मों के चलते आमिर ने कॉमर्शियल फिल्मों का व्याकरण ही बदल दिया है और इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास मुकाम बना चुके हैं।

एक साक्षात्कार में आमिर ने कहा मुझे स्टारडम खोने का डर नहीं है। मैं बिल्कुल साफ हूं कि मैं यह सब खोने जा रहा हूं। इसको लेकर मेरे दिमाग में कोई संदेह नहीं है कि एक दिन वह भी होगा जब यह मेरे पास नहीं होगा। तो फिर डर किस बात का एक दिन निश्चित रूप से हम सबकी मौत भी आने वाली है। सृजनशीलता भी एक समय तक ही रहती है और अंत में यह भी नष्ट हो जाती है।

यह ब्रह्मा, विष्णु और महेश की एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। जिसका भी वजूद है वह एक दिन नष्ट हो जायेगा। मैं भी यह सब खो दूंगा, यकीनन।

बता दें, आमिर खान जल्द ही दंगल गर्ल जायरा वसीम के साथ फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में नजर आएंगे। यह फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की टक्कर रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ से होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement