बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के मराठी टीचर का निधन हो गया है। आमिर ने दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। आमिर खाने अपने टीचर सुहास लिमये के साथ बिताए चार सालों को याद किया।
आमिर खान ने लिखा- मुझे यह सुनकर गहरा दुख हुआ कि मेरे मराठी सर श्री सुहास लिमये का कल निधन हो गया। महोदय, आप मेरे सबसे अच्छे शिक्षकों में से एक रहे हैं। मैंने आपके साथ बिताए हर पल का आनंद लिया है। आपकी जिज्ञासा, और सीखने और साझा करने की आपकी इच्छा, जिसने आपको हमेशा शानदार शिक्षक बनाया है। हमने जो 4 साल साथ बिताए वो सबसे यादगार रहे हैं। हर पल जो हमने साथ बिताया है वह मेरी याद में गढ़ा गया है। आपने मुझे न सिर्फ मराठी सिखाई, बल्कि कई अन्य चीजों के बारे में भी बताया। धन्यवाद। आप निश्चित रूप से याद किया जाएगा, सर। परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ”
आपको बता दें जून में आमिर खान के स्टाफ के कुछ मेंबर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी। आमिर ने लिखा- हैलो। मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरे कुछ स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें तुरंत क्वारेंटाइन किया गया है। बीएमसी ऑफिशियल्स ने तुंरत उन्हें मेडिकिल फैसिलिटी प्रदान की है। मैं बीएमसी का शुक्रिया करना चाहता हूं कि वह मेरे स्टाफ का अच्छे से ध्यान रख रहे हैं। हम सभी का टेस्ट हो चुका है और रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी मैं अपनी मां को टेस्ट कराने के लिए लेकर जा रहा हूं। वह आखिरी हैं जो टेस्ट कराने से रह गई हैं। प्रार्थना कीजिए उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आए।कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर, नर्स का बहुत शुक्रिया। वह बहुत केयरिंग हैं। भगवान भला करे और सुरक्षित रहें।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आएंगी। आमिर इस समय तुर्की में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।