Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान ने न्यूयॉर्क में की ऋषि कपूर से मुलाकात, नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीर

आमिर खान ने न्यूयॉर्क में की ऋषि कपूर से मुलाकात, नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीर

ऋषि कपूर पिछले कुछ महीनों से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं। हाल ही में आमिर खान उनसे मिलने वहां पहुंचे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 21, 2019 13:10 IST
Aamir Khan met Rishi Kapoor
Image Source : INSTAGRAM Aamir Khan met Rishi Kapoor

ऋषि कपूर पिछले कुछ महीनों से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी नीतू कपूर भी हैं। कई सिलेब्रिटीज वहां ऋषि कपूर से मिल चुके हैं। हाल ही में आमिर खान ने भी उनसे मुलाकात की। नीतू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ ऋषि और आमिर नज़र आ रहे हैं। नीतू ने तस्वीर के साथ आमिर की तारीफ में कुछ शब्द भी लिखे।

नीतू ने लिखा- ''यह अहम नहीं होता किसी के आप कितना समय बिताते हैं, बल्कि अहमियत इस बात की होती है कि उस समय में आप कैसे अपना प्यार देते हैं। आमिर ने बहुत सारा प्यार, सम्मान, हंसी दी। वह सच में सुपरस्टार हैं।''

आपको बता दें कि ऋषि या उनके परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है कि ऋषि किस बीमारी से जूझ रहे हैं, लेकिन नीतू के एक पोस्ट के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें कैंसर हैं।

ऋषि सितंबर के अंत में न्यूयॉर्क गए थे। उस समय उनके साथ उनके बेटे रणबीर कपूर भी गए थे। करीब एक महीना वहां रहने के बाद रणबीर मुंबई वापस आ गए थे। न्यू ईयर पर रणबीर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ फिर वहां पहुंचे थे। उस समय रणबीर की बहन रिद्धिमा भी अपने पति भारत साहनी और बेटी समारा साहनी के साथ वहां गई थीं।

प्रियंका चोपड़ा, सोनाली बेंद्रे, अनुपम खेर, शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना खान ने भी न्यूयॉर्क में ऋषि से मुलाकात की थी।

Also Read:

Kesari trailer: आज रिलीज़ होगा अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर, दिखेगी 21 सिखों की वीरता की कहानी

अमिताभ बच्चन ने बताया, क्यों उनके पिता ने अपनाया था 'बच्चन' सरनेम

ट्विटर पर कपिल शर्मा को बॉयकॉट करने की उठी मांग, कविता कौशिक और माही विज आईं कॉमेडियन के सपोर्ट में

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement