Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान को पसंद आया अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का ट्रेलर, किया ये ट्वीट

आमिर खान को पसंद आया अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का ट्रेलर, किया ये ट्वीट

आमिर खान ने ट्वीट करके अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के ट्रेलर की तारीफ की है और कहा है कि काश ये फिल्म थियेटर में रिलीज होती।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 15, 2020 15:53 IST
ammir khan, akshay kumar
Image Source : TWITTER आमिर खान ने की अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' की तारीफ

अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'लक्ष्मी बॉम्ब' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। यूट्यूब पर इसे 24 घंटे में 70 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इस मूवी में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फैंस के साथ कई सेलेब्स ने भी इस ट्रेलर की खूब तारीफ की है। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान को भी अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर खूब पसंद आया। अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए आमिर खान ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। 

आमिर खान लिखते हैं- डिअर अक्षय कुमार, क्या बढ़िया ट्रेलर है मेरे दोस्त। इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हूं। काश ये थियेटर में रिलीज हुई होती, तुम्हारा काम शानदार है। सभी को शुभकामनाएं।

तापसी पन्नू, अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर थिएटर में न देख पाने पर हैं निराश

इस फिल्म की निर्माता शबीना खान हैं। यह मूवी तमिल हॉरर फिल्म 'मुनी 2 : कंचना' की हिंदी रीमेक है, जिसका नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' रखा गया है। बताया जा रहा है कि इसकी कहानी राघव के आसपास घूमती है, जो एक डरपोक इंसान है। उसके शरीर पर एक ट्रांसजेंडर आत्मा कब्जा कर लेती है और अपने दुश्मनों से बदला लेती है।

9 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। अक्षय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। इसके साथ ही फिल्म का मोशन पोस्टर वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उनका जबरदस्त लुक दिखाई दिया।  

इस मूवी का रीमेक है लक्ष्मी बॉम्ब

इस फिल्म की निर्माता शबीना खान हैं। यह मूवी तमिल हॉरर फिल्म 'मुनी 2 : कंचना' की हिंदी रीमेक है, जिसका नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' रखा गया है। बताया जा रहा है कि इसकी कहानी राघव के आसपास घूमती है, जो एक डरपोक इंसान है। उसके शरीर पर एक ट्रांसजेंडर आत्मा कब्जा कर लेती है और अपने दुश्मनों से बदला लेती है।

इन फिल्मों में भी नज़र आएंगे अक्षय 

अक्षय कुमार इस फिल्म के अलावा रक्षाबंधन, बेल बॉटम, पृथ्वीराज, सूर्यवंशी और बच्चन पांडे जैसी मूवीज में भी दिखाई देंगे। उनकी फिल्म सूर्यवंशी के भी इसी साल के आखिरी में रिलीज होने की संभावना है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस मूवी में कैटरीना कैफ भी हैं। वहीं, अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो रोल में दिखाई देंगी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement