Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'इश्क' की शूटिंग के दौरान आमिर खान-जूही चावला में हो गई थी लड़ाई, 7 साल बातचीत थी बंद

'इश्क' की शूटिंग के दौरान आमिर खान-जूही चावला में हो गई थी लड़ाई, 7 साल बातचीत थी बंद

जूही चावला और आमिर खान की केमेस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया, लेकिन कम लोग ही जानते होंगे कि 'इश्क' की शूटिंग को दौरान दोनों में लड़ाई हो गई थी और 7 साल तक उन्होंने बात नहीं की थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 28, 2019 19:39 IST
 Aamir Khan Juhi Chawla fought during shooting of Ishq and did not speak for 7 years
Aamir Khan Juhi Chawla fought during shooting of Ishq and did not speak for 7 years

जूही चावला और आमिर खान ने साथ में 'कयामत से कयामत तक', 'लव लव लव', 'हम हैं राही प्यार के', 'इश्क' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी केमेस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया, लेकिन कम लोग ही जानते होंगे कि 'इश्क' की शूटिंग को दौरान दोनों में लड़ाई हो गई थी और 7 साल तक उन्होंने बात नहीं की थी।

आमिर ने हाल ही में मीडिया को बताया- ''इश्क की शूटिंग के दौरान हम छोटी सी बात पर लड़ पड़े थे। मुझमें उस समय इगो था इसलिए मैंने फैसला लिया था कि मैं उनसे कभी बात नहीं करूंगा। सेट पर भी मैं उनसे दूरी बनाए रखता था। मुझे नहीं पता कि मैंने उनके साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया।''

''वह अगर मेरे पास आकर बैठती भी थीं तो मैं वहां से चला जाता था। मैं उनसे 50 फुट की दूरी पर बैठता था। मैंने उन्हें कभी हाय या बाय नहीं कहा। किसी सीन के दौरान अगर हमें बात करनी होती थी, मैं तभी उनसे बात करता था। वो भी सिर्फ प्रोफेशनल।''

आमिर ने यह बातें अपने प्रोडक्शन वेंचर 'रूबरू रोशनी' के बारे में पत्रकारों से बात करते समय बताई। इस डॉक्यूमेंट्री को स्वाति चक्रवर्ती भटकल ने बनाया है।

आमिर ने आगे कहा- ''आगे के 6-7 साल तक हमने बात नहीं की, लेकिन जब उन्हें मेरी और रीना के तलाक के बारे में पता चला तो उन्होंने मुझे कॉल किया और मुझे मिलने के लिए कहा। जूही मेरे और रीना दोनों के करीब थीं और वह दूरियां मिटाना चाहती थीं। जूही को लगा था कि मैं फोन नहीं उठाऊंगा, फिर भी उन्होंने मुझे कॉल किया और यही बात मुझे छू गई।''

Also Read:

कंधे की समस्या से जूझ रहे हैं अनिल कपूर, इलाज के लिए जाएंगे जर्मनी

पीएम मोदी, निर्मला सीतारमण और मनोहर पर्रिकर पर भी चढ़ा 'उरी' का खुमार, पूछा 'How's The Josh'?

'मणिकर्णिका' की रिलीज के बाद निर्देशक कृष ने निकाली कंगना पर भड़ास, लगाया इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement