नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पिछले काफी वक्त से एक घर खरीदने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। दरअसल वह बनारस में स्थित एक मकान अपनी मां के लिए खरीदना चाहते हैं। यह उनकी मां का पुश्तैनी मकान है। लेकिन अब आमिर को इस घर को खरीदने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आमिर की मां ने इसी मकान में अपना बचपन बिताया है और अब उनकी फिर से इसी घर में रहने की इच्छा है। ख्वाजा मंजिल नाम की यह बिल्डिंग आमिर के लिए काफी मायना रखती है। फिलहाल यह बिल्डिंग अब ढह चुकी है और यहां लोग शराब पीने जैसी गतिविधियों को अंजाम देते हैं।
इसे भी पढ़े:- आखिर आमिर ने क्यों कहा, वो कहेंगे तो शादी कर लेंगे सलमान
आमिर अपनी मां जीनत हुसैन को यह मकान गिफ्ट करना चाहते हैं। खबरों की मानें तो आमिर ने इसके लिए अपने एक रिश्तेदार से भी बात की है। ख्वाजा मंजिल के मालिक का भी अब तक कुछ पता नहीं है। इस घर को गुप्ता परिवार के नाम से दर्ज करवाया गया है जिसके 40 से अधिक हिस्सेदार हैं। ऐसे में यह घर खरीदना आमिर के लिए आसान बात नहीं है। इतनी मुश्किलों के बाद भी आमिर का कहना है कि उनके लिए यह खुशी की बात होगी अगर वह काशीवासी बनते हैं तो।
इस घर के बारे में सारी बाते जानते हुए भी आमिर ने अपने जन्मदिन पर यह घर अपनी मां को तोहफे में देने का वादा किया है। आमिर जानते है कि वाराणसी में घर लेना कोई आसान बात नही हैं। लेकिन फिर भी वह इस घर को पाने में जी जान से लगे हुए हैं।