Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस तरह ‘दंगल’ के लिए सलमान की ‘सुल्तान’ का इस्तेमाल कर रहे हैं आमिर

इस तरह ‘दंगल’ के लिए सलमान की ‘सुल्तान’ का इस्तेमाल कर रहे हैं आमिर

सलमान खान की आगामी फिल्म 'सुल्तान' इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई ङैं। फिल्म की रिलीज को केलव 2 दिन बाकी है ऐसे में आमिर खान ने हाल ही में...

India TV Entertainment Desk
Updated : July 04, 2016 21:26 IST
aamir
aamir

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की आगामी फिल्म 'सुल्तान' इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई ङैं। फिल्म की रिलीज को केलव 2 दिन बाकी है ऐसे में आमिर खान ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘दंगल’ का पोस्टर जारी कर दिया है। आमिर खान ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने दोस्त सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ की रिलीज से 2 दिन पहले अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ के पोस्टर जारी करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगा कि इससे दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, “सुल्तान एक बहुत बड़ी हिट होने जा रही है। मैं चाहता हूं ‘सुल्तान’ देखने वाले लाखों लोग ‘दंगल’ का पोस्टर देखें। मैं लोगों को बस इतना बताना चाहता हूं कि हमारी फिल्म भी कुछ महीनों में आ जाएगी।“

इसे भी पढ़े:-

आमिर ने ‘दंगल’ का पोस्टर जारी किए जाने के मौके पर यहां संवाददाताओं से कहा, “सुल्तान को बंपर ओपनिंग मिलेगी। हम इस क्षमता का इस्तेमाल कर रहे हैं कि सुल्तान से हमारी फिल्म को प्रचार मिले।“

सलमान और आमिर दोनों ही अपनी फिल्मों क्रमश: ‘सुल्तान’ और ‘दंगल’ में पहलवानों की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, “दोनों फिल्मों में कोई समानता नहीं हैं। केवल कुश्ती का पहलू एक जैसा है। बहुत सारी फिल्में प्रतिशोध पर आधारित होती हैं, बहुत सारी रोमांटिक फिल्में बनती हैं। लेकिन दोनों फिल्मों की कहानी अलग है।“

आमिर ने ‘सुल्तान’ के ट्रेलर और फिल्म में सलमान के लुक की सराहना की। उन्होंने कहा, “निर्देशक अली अब्बास जफर ने जिस तरह फिल्म शूट की है, वह मुझे अच्छा लग रहा है। यह मजेदार लग रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि फिल्म सुल्तान काफी सफल होगी और सारे रिकार्ड तोड़ देगी।“

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement