Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान ने बचपन की फोटोज शेयर कर अपने पिता ताहिर हुसैन को किया याद, लिखी ये बात

आमिर खान ने बचपन की फोटोज शेयर कर अपने पिता ताहिर हुसैन को किया याद, लिखी ये बात

आमिर खान ने अपने पिता की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वो काफी छोटे हैं और पिता की गोद में हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 02, 2020 18:19 IST
aamir khan with father
आमिर खान ने शेयर की पिता की फोटोज

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान इन दिनों अपकमिंग मूवी 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में बिजी हैं। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर सेट से उनके लुक की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थीं। अपने बिजी शेड्यूल के बीच आमिर ने अपने पिता और फिल्म मेकर ताहिर हुसैन को याद किया है।

आमिर खान ने अपने पिता की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वो काफी छोटे हैं और पिता की गोद में हैं। एक फोटो में उनकी मां जीनत हुसैन भी नज़र आ रही हैं। बता दें कि आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन जाने-माने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे। 

Watch: शाहरुख-गौरी ने होस्ट की ग्रैंड पार्टी, बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां हुईं शामिल

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। इसी दिन अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' भी रिलीज होने वाली थी, लेकिन क्लैश से बचने के लिए आमिर ने अक्षय कुमार और डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला से रिलीज डेट आगे बढ़ाने की रिक्वेस्ट की थी, जिसके बाद 'बच्चन पांडे' अब अगले साल रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement