मुंबई: भले ही आमिर खान एक से बढकर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में कर रहे हों लेकिन उनका कहना है कि वह कमाई की संभावना को देखते हुए फिल्म साइन नहीं करते हैं। अभिनेता का कहना है कि वह उन कहानियों को चुनते हैं जो उनके दिल को छू लेती हैं। उनकी 3 इडियट, धूम 3, पीके और दंगल जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं।
- NSD हमें वह देता है जो बॉलीवुड के लोगों के पास नहीं है: नवाजुद्दीन सिद्दिकी
- शबाना आजमी ने बताया, हिन्दी फिल्मों में आया बदलाव
खान ने कहा, मैं यह सोचकर फिल्में नहीं चुनता हूं कि यह कितनी कमाई करेगी। मैं ऐसी फिल्में करता हूं जो मेरे दिल को छू लेती हैं। जब मैं सरफरोश, रंग दे बसंती, लगान, तारे जमीं पर जैसी फिल्में करता हूं तो मैं कमाई के बारे में नहीं सोचता। अभिनेता ने कहा कि दंगल में कोई भी रोमांटिक गीत नहीं है, ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसा मसाला भी नहीं है लेकिन दंगल की कमाई जबरदस्त रही है।
खान ने दंगल की सफलता के बाद हाल ही में एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया था। अभिनेता से जब पूछा गया कि फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने के बारे में उनका क्या विचार है तो उन्होंने कहा कि यह फैसला वितरण टीम लेगी, हालांकि इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है। पाकिस्तान में अब भारतीय फिल्मोें से प्रतिबंध हटा दिया गया है।