Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान की बेटी इरा चार साल से डिप्रेशन की शिकार, वीडियो शेयर कर कही ये बात

आमिर खान की बेटी इरा चार साल से डिप्रेशन की शिकार, वीडियो शेयर कर कही ये बात

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान ने एक बार फिर सोशल मीडिया में अपने डिप्रेशन को लेकर एक वीडियो शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 10, 2021 7:16 IST
आमिर खान की बेटी इरा चार साल से डिप्रेशन का शिकार, वीडियो शेयर कर कही ये बात
Image Source : INSTAGRAM/KHAN.IRA/ आमिर खान की बेटी इरा चार साल से डिप्रेशन का शिकार, वीडियो शेयर कर कही ये बात

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा पिछले चार सालों से डिप्रेशन का शिकार हैं। इस बात का खुलासा उन्गोंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से किया है। उन्होंने कहा कि वह डिप्रेशन में हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कजिन जायन खान की शादी अटेंड की। न्यूली वेडेड कपल के लिए वह काफी खुश है। लेकिन वह असल जिंदगी में काफी दुखी है। आपको बता दें कि हाल में ही इरा खान अपनी कजिन जायन की शादी में पहुंची थीं। जहां कि तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर की थी। 

इरा खान ने इंस्टाग्राम पर मेंथल हेल्थ को लेकर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा कि वह मेंथल हेल्थ से संबंधित वीडियो रोजाना शेयर करेंगी लेकिन हालात के चलते वह ऐसा नहीं कर पा रहा है। रोना, खाना और सोना ही उनका रूटीन है। 

इरा ने वीडियो में आगे कहा, '' वह अपने पिता आमिर खान के साथ अलीबाद में अपनी कजिन जायन की शादी अटेंड करने गई थी। वह हर फोटो में खुश नजर आ रही है...लेकिन मैं अंदर से खुश नहीं थी। मेरे पास अपने बर्न आउट से निपटने के लिए पर्याप्त समय नहीं था। इसलिए, मैं काम करूंगी और काम करूंगी, घर आकर रोऊंगी और फिर उठो और काम करने के लिए जल्दी करो।'

आमिर खान की बेटी इरा ने शेयर की कजिन जायन की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें, इमरान भी आए नजर

इरा ने कहा, 'मैं शादी का हिस्सा बनना चाहती थी। मैं सिर्फ बिस्तर पर रहना और रोना नहीं चाहती थी। लेकिन मैं बहुत सोती रही। जैसा मैं चाहती थी, वैसा न होने के लिए बुरा लगता है ... मैं उनकी शादी के लिए खुश हो सकती हूं।'

पिछली साल अक्टूबर में इरा खान ने अपने डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात की थी। इरा खान ने एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हैलो... मैं पिछले चार सालों से डिप्रेशन में हूं।  मैं डॉक्टर को दिखा रही हूं। अभी इस समय बेहतर हूं। पिछले काफी टाइम से मैं मेंटल हेल्थ पर कुछ करना चाहती थीं। लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। लेकिन मैने निर्णय लिया कि मैं सभी को अपनी जिंदगी की जर्नी पर ले जाने चाहती हैं जहां पर वे डिप्रेशन से वे एक जंग लड़ रही हैं।'

इरा ने वीडियो में आगे कहा, 'उम्मीद है, हम खुद को जान पाएंगे और मानसिक बीमारी को थोड़ा बेहतर समझ पाएंगे। मैंने कहने के लिए बहुत सारी चीजों के बारे में सोचा है। मैं क्या कहूँ? मैं यह क्यों कर रही हूं?' इसके साथ ही इरा अंत में कहती हैं कि  मेरे पास सबकुछ है फिर मैं डिप्रेस्ड क्यों हूं?'

अंकिता लोखंडे ने अनोखे अंदाज से ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन को किया प्रपोज, देखें वायरल Video

इरा खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत कुछ चल रहा है, बहुत सारे लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ है। चीजें वास्तव में भ्रामक और तनावपूर्ण और सरल और ठीक हैं लेकिन ठीक नहीं हैं और ... जीवन सभी एक साथ। यह सब कहने का कोई तरीका नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि मुझे कुछ सामान मिल गया है, या कम से कम समझ में आया कि कैसे इसे थोड़ा और समझ में आता है। मेंटल हेल्थ बारे में। तो इस जर्नी पर मेरे साथ आओ ... मेरी अजीब, विचित्र, कभी-कभी-बच्चे-आवाज़-वाई, जैसा कि ईमानदार-जैसा-मैं-हो सकता है ... रास्ता।..चलो एक बातचीत शुरू करते हैं।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement