Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. चीन और भारत के बाद अब हांगकांग में भी आमिर की ‘दंगल’ का शानदार प्रदर्शन

चीन और भारत के बाद अब हांगकांग में भी आमिर की ‘दंगल’ का शानदार प्रदर्शन

आमिर खान के अभिनय से सजी पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ ने भारत और चीन में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर कई नए रिकॉर्ड कायम किए है। अब यह फिल्म हांगकांग में भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 30, 2017 8:32 IST
dangal
dangal

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के अभिनय से सजी पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म दंगल ने भारत और चीन में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर कई नए रिकॉर्ड कायम किए है। अब यह फिल्म हांगकांग में भी जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। खेल पर आधारित इस फिल्म ने हांगकांग में अपने पहले सप्ताहंत में ही 702,000 डॉलर का कारोबार कर लिया है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी ययह फिल्म 24 अगस्त को हांगकांग में रिलीज हुई है।

फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 85,000 डॉलर की कमाई की और तेजी से वृद्धि करते हुए इसने शुक्रवार को 109,000 डॉलर, शनिवार को 215,000 डॉलर और रविवार को भी 215,000 डॉलर की कमाई की। इस आधार पर फिल्म की अब तक की कुल कमाई 702,000 डॉलर हो चुकी है। (...जब फैन पर फूट पड़ा जया बच्चन का गुस्सा)

डिज्नी इंडिया, स्टूडियोज उपाध्यक्ष अमृता पांडे ने एक बयान में कहा, "दंगल हमारे लिए बहुत ही खास फिल्म है। हमें विश्वास है कि इसकी कहानी सीमा पार भी दिलों को जीतना जारी रखेगी।" उन्होंने कहा, "यह शानदार है कि भारत में रिलीज होने के नौ महीने बाद भी यह बॉक्स ऑफिस पर हावी है। यह हमारे विश्वास को पुनस्र्थापित करती है कि एक अच्छी कहानी अगर अच्छे से बनाई जाती है तो वह हर देश व समुदाय से जुड़ सकती है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement