Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. चीन में इतनी कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी आमिर की ‘दंगल’

चीन में इतनी कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी आमिर की ‘दंगल’

आमिर खान के अभिनय से सजी सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ भारत में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब पिछले कुछ समय से चीन में भी खूब धमाल मचा रही हैं। अब फिल्म ने गुरुवार को चीनी बॉक्स ऑफिस पर...

India TV Entertainment Desk
Published : June 01, 2017 17:15 IST
dangal
dangal

बीजिंग: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के अभिनय से सजी सुपरहिट फिल्म दंगल भारत में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब पिछले कुछ समय से चीन में भी खूब धमाल मचा रही हैं। अब फिल्म ने गुरुवार को चीनी बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। चीन की लोकप्रिय वेबसाइट के मुताबिक, इस आंकड़ें को पार करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है। 'दंगल' 1,000 रुपये की कमाई करने वाली 30 फिल्मों के क्लब में शामिल हो गई है।

टिकेटिंग प्लेटफॉर्म माओओन के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म की कमाई 1.067 अरब युआन रही। अन्य फिल्मों के अलावा, 'मॉन्स्टर हंट', 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' और 'फ्यूरियस 7' के बाद, 'द मरमेड' चीन में उच्चतम कमाई वाली फिल्म (30 लाख आरएमबी) है। 'दंगल' एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी बेटियों को विश्वस्तरीय पहलवानी सीखाते हैं। आमिर चीन में सबसे लोकप्रिय भारतीय कलाकारों में से एक है। एक चीनी सरकारी अधिकारी ने एक दुर्लभ व्यक्तिगत बातचीत में बताया, "इस फिल्म ने मुझे अपने पिता की याद दिला दी। वह बेटा चाहते थे। उन्होंने मुझे बेटा बनने के लिए मजबूर किया।" उन्होंने कहा, "मुझे लगा जैसे मैं कभी लड़की नहीं थी।"

यह फिल्म 5 मई को चीन में करीब 7,000 स्क्रीन पर प्रदर्शित हुई थी। खेल आधारित फिल्म पर प्रतिक्रिया से कितनी खुशी मिली? इस पर आमिर ने आईएएनएस से कहा, "हमें उम्मीद थी कि 'दंगल' चीन के लोगों से जुड़ेगी। हम सपने में भी नहीं सोच सकते थे कि यह फिल्म इस तरह से लोगों से जुड़ेगी। यह अभूतपूर्व था। हम आश्चर्यचकित हैं।" उनकी 'पीके', '3 इडियट्स' और 'धूम 3' जैसी फिल्में पहले ही चीन में धमाल मचा चुकी हैं। आमिर का मानना है कि फिल्म कहानी के साथ भावनात्कता से चीनी लोगों के जुड़ने की वजह किरदार और क्षण है। जब बिग बी ने कैटरीना और गुलशन ग्रोवर को किस करते पकड़ा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement