Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Photos: आमिर खान और किरण राव अजीबोगरीब ड्रेस में आए नजर, बेटे की खुशी के लिए बदला हुलिया

Photos: आमिर खान और किरण राव अजीबोगरीब ड्रेस में आए नजर, बेटे की खुशी के लिए बदला हुलिया

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 26, 2018 7:09 IST
Aamir Khan-Kiran Rao
Image Source : INSTAGRAM/AAMIR KHAN Aamir Khan-Kiran Rao 

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को काफी नुकसान हुआ, आमिर के लिए यह साल निराशाजनक रहा, लेकिन इसका असर मिस्टर परफेक्टनिस्ट अपनी पर्सनल लाइफ में नहीं आने देेते, तभी तो देखिए बच्चे की खुशी में कैसे बच्चे बन गए हैं मिस्टर खान। आमिर खान और उनकी पत्नी का ये अवतार बेटे आजाद की थीम्ड पार्टी के लिए है। आमिर खान ने मस्ती की यह तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं।​

आमिर फ्रेंच कॉमिक कैरेक्टर Obelix बने थे। इस ड्रेस में वो मोटे कार्टून कैरेक्टर बने हैं। उन्होंने ब्लू और वाइट पट्टी वाली पैंट पहनी है जिसमें हवा भरी है, वहीं सिर पर उन्होंने राक्षसों वाली हैट लगाी है। उनके हाथ में एक छोटा सा डॉगी भी है। आमिर खान इस तस्वीर में बेहद फनी लग रहे हैं। उनके साथ किरण राव भी बेहद फनी लुक में हैं, किरण Getafix बनी हैं, उनके हाथ में एक हथियार नजर आ रहा है। वो सफेद कपड़ों में हैं। आमिर खान के बेटे आजाद पीली मूछों, लाल पैंट और ब्लैक कमीज के साथ Asterix बने हुए हैं। 

आमिर खान और किरण राव के बेटे के इस पार्टी में तमाम बच्चे भी मौजूद थे, जो अलग-अलग फनी लुक में नजर आ रहे थे। एक तस्वीर में आमिर खान बच्चों के साथ लाइन में लगे हैं, उनकी पत्नी किरण राव बच्चों को कुछ सर्व करती नजर आ रही हैं। आमिर अपनी बारी का इंताजर कर रहे हैं।

Also Read:

क्या इरफान खान दो दिन के लिए आए थे भारत, नासिक के मंदिर में पंडितों के साथ किया था हवन!

भाभी दीपिका को ननद रितिका भवनानी ने दी ग्रैंड पार्टी, डीजे में जमकर थिरके रणवीर सिंह, देखें Inside Pics और Video

भुवन बाम ने की रणवीर-दीपिका के रिसेप्शन की ऐसी डबिंग, हंसकर हो जाएं लोट-पोट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement