Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बेटे आज़ाद के साथ सोच में पड़े आमिर खान, शाहरुख ने बेटे अबराम के साथ मनाया लेजी संडे

बेटे आज़ाद के साथ सोच में पड़े आमिर खान, शाहरुख ने बेटे अबराम के साथ मनाया लेजी संडे

आमिर खान अपने बेटे आज़ाद के साथ  एक गहरी साच में डूबे नज़र आए। वहीं शाहरुख भी बेटे अबराम के साथ अपना संडे कुछ सुस्त तरीके से मनाते दिखे। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 14, 2019 12:15 IST
Shahrukh Khan, Aamir Khan
आमिर खान और शाहरुख खान अपने बेटों के साथ  टाइम स्पेंंड करते हुए  कुछ इस तरह नज़र आए ।

Shahrukh and Aamir spent their time with their son: बॉलीवुड एक्टर हमेशा ही  अपने काम में बेहद बिज़ी रहते हैं जिस कारण वह अपने परिवार के लिए काफी कम समय ही निकाल पाते हैं। लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो अपने काम के साथ-साथ परिवार के लिए भी उतना ही वक्त निकालते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की। आमिर हमेशा अपने बच्चों और पत्नी के साथ समय बिताते नज़र आते हैं। वह एक स्टार होने के साथ एक अच्छे पिता भी हैं। इन दिनों आमिर का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इससे साफ पता चल रहा है कि वह किस तरह अपना समय अपने प्यारे बेटे आज़ाद राव खान के साथ बिता रहे हैं।

दरअसल यह फोटो आमिर ने अपने इंन्सटाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस फोटो में आज़ाद अपने पिता के कंधे पर बैठे हुए हैं और दोनों एक गहरी सोच में डूबे हुए नज़र आ रहे हैं। आमिर ने चश्मे, लाल रंग का कुर्ता और जीन्स पहनी है जबकि आज़ाद ने काले रंग की टी-शर्ट और सफेद रंग की पैंट पहनी हुई है। इसके अलावा साथ रखे टेबल पर कुछ किताबें नज़र आ रही हैं। आमिर की इस फोटो पर अभी तक 3 लाख से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं आमिर ने फोटो शेयर करने के साथ लिखा ‘’ गहरी सोच‘’।

आमिर और उनकी पत्नी किरन राव कुछ दिन पहले ही अपने बेटे के एनुअल फंक्शन में शामिल हुए थे। बता दें, आमिर के बेटे आज़ाद और अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी अराध्या एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। कुछ दिन पहले स्कूल ने दशहरा उत्सव मनाया था जिसमें आज़ाद ने राम और अराध्या ने सीता का रोल प्ले किया था। इस फोटो को एक फैन क्लब ने ट्विटर पर शेयर किया था। जिसमें कैप्शन लिखा था - ‘’राजकुमारी अराध्या ने स्कूल फंक्शन में सीता का रोल प्ले किया और आज़ाद राव इसमें राम के किरदार में नज़र आए।‘’

आपको बता दें, आमिर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म के लिए डाइट पर हैं। उन्होंने कहा है कि वह आजकल अपनी नई फिल्म के लिए डाइट पर हैं और उन्होंने वापिस अपनी फार्म में आने की तैयारू शुरु कर दी है।‘’ वहीं जब उनसे उनकी नई फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘’ वह अपनी आने वाली फिल्म के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं।‘’

वहीं शाहरुख की बात करें तो वह भी अपने काम के अलावा अपने परिवार के साथ अपना समय बिताते नज़र आते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे अबराम के साथ एक फोटो शोयर की है। जिसमें वह बेटे अबराम के साथ संडे के दिन चिल्ल करते नज़र आ रहे हैं। वहीं उन्होंने लिखा – ‘’वीकेंड रिसर्च: एक सर्वे के तहत पता चले है कि हर तीन में से दो व्यक्ति आलसी होते हैं। हम दोनों उनकी तरह हैं और इस बात से सहमत नहीं हैं।‘’

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Koffee With Karan: मां से नहीं बीवी ऐश्वर्या से डरते हैं अभिषेक बच्चन, बहन श्वेता ने किया रिवील

सारा अली खान और मीरा राजपूत ने इस तरह मनाई लोहड़ी, देखिए इनसाइड पिक्चर्स 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement