Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘अ फ्लाइंग जट’ पोस्टर आउट: क्या टाइगर श्रॉफ देगें ऋतिक को टक्कर'

‘अ फ्लाइंग जट’ पोस्टर आउट: क्या टाइगर श्रॉफ देगें ऋतिक को टक्कर'

नई दिल्ली:- बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी 'हिरोपंती' दिखाने के लिए एक बार फिर से तैयार हो गए हैं। इस बार वह देसी सुपरहिरो के किरदार में नजर आने वाले हैं। कोरयोग्राफर रेमो डिसूजा के

India TV Entertainment Desk
Updated : October 27, 2015 18:32 IST
‘अ फ्लाइंग जट’ पोस्टर...
‘अ फ्लाइंग जट’ पोस्टर आउट: क्या टाइगर श्रॉफ देगें ऋतिक को टक्कर?

नई दिल्ली:- बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी 'हिरोपंती' दिखाने के लिए एक बार फिर से तैयार हो गए हैं। इस बार वह देसी सुपरहिरो के किरदार में नजर आने वाले हैं। कोरयोग्राफर रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अ फलाइंग जट’ का पहला लुक सामने आ गया है।

इस पोस्टर में टाइगर नीले रंग की पोशाक पहने उड़ान भरने के लिए बिल्कुल तैयार नजर आ रहे हैं। खबरों के अनुसार उनकी इस पोशाक को खास लास वेगास से लाया गया है और इस पर कुल 20 लाख रुपए तक का खर्च आया है। बालाजी मोशन पिक्चर्स ने टाइगर के पोस्टर के साथ ऑस्ट्रेलिया के अभिनेता और रेसलर रह चुके नाथन जोन्स का लुक भी रिलीज किया है जो फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़े:- ऋतिक-टाइगर HRX के ऐड में होंगे संग

रेमो डिसूजा ने टाइगर का पोस्टर शेयर करते हुए उसके साथ कैप्शन दिया है कि “उम्मीद का नया नाम अ फ्लाइंग जट।”

टाइगर श्रॉफ ने ट्‍वीट किया, “समर 2016: उम्मीद है अंधेरे पर उजाले की जीत होगी।” टाइगर ने फिल्म के लिए अपनी डाइट और फिटनेस पर खास ध्यान दिया है।

india tv

फिल्म के पोस्टर में टाइगर का लुक ऋतिक रोशन की फिल्म ‘क्रिश’ की याद दिलाता है। जैसे ऋतिक फिल्म में एक मास्क से अपने चेहरे को छुपाते हुए और एक लंबी ब्लैक पोशाक पहने नजर आए थे, ऐसा ही कुछ टाइगर के लुक में भी दिखाई दे रहा है। अब देखना यह है कि टाइगर जिन्हें अपना आइडल मानते है उनके नक्शे कदमों पर चल कर उन्हीं को टक्कर दे पाएंगे। सवाल का जवाब तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही मिल पाएगा।

अगली स्लाइड में देखें नाथन जोन्स का विलेन लुक:-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement