मुंबई: 90s में हेडलाइन में रहा करने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर नितिन बाली की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। सिंगर उस वक्त बोरीवली से मलाड़ अपने घर जा रहे थे, उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। तुरंत ने उन्हें अस्पताल ले जाया गया, उन्हें गहरा घाव था। मरहम-पट्टी करके उन्हें घर भेज दिया गया था, लेकिन घर में जाकर उन्हें खून की उल्टियां होने लगी जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
बाली की भतीजी ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कन्फर्म कर दिया कि उनकी मौत हो चुकी है। कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
नितिन बाली 90 के दशक की मशहूर आवाज हुआ करते थे। कई क्लासिक गानों का उन्होंने रीमेक बनाया जिसमें नीले-नीले अंबर पर काफी हिट हुआ था। नितिन ने ना जाने... एल्बम के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में साल 1998 में डेब्यू किया। इस एल्बम में 10 मेलोडियस सॉन्ग थे। सारे गानों ने उस साल के म्यूजिक चार्ट में जगह बना ली थी। नितिन ने आखिरी बार साल 2012 में फिल्म लाइफ की तो लग गी में एक गाना गाया था।
नितिन के इस निधन से उनके फैंस और बॉलीवुड जगत सदमे में है।
Also Read:
बीमारी की खबर के बाद सामने आई ऋषि कपूर की तस्वीर, बेहद कमजोर दिखें
सोनाली बेंद्रे से मिले अनुपम खेर