Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 66th National Film Awards 2019: आयुष्मान खुराना को 'अंधाधुन' और विक्की कौशल को 'उरी' के लिए मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड

66th National Film Awards 2019: आयुष्मान खुराना को 'अंधाधुन' और विक्की कौशल को 'उरी' के लिए मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड

National Film Awards 2019: नेशनल फिल्म अवार्ड्स 2019 का लाइव अपडेट, दिल्ली में सोमवार 23 दिसंबर को हो रहे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के बारे में सारी जानकारी, जानें बाकी विनर्स की लिस्ट, की ताज़ा ख़बर यहां हासिल कर सकते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: December 23, 2019 12:43 IST
66th National Film Awards 2019- India TV Hindi
Image Source : TWITTER आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड

66th National Film Awards 2019: इस साल अगस्त में 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2019 के विजेताओं की घोषणा की गई थी। सोमवार को दिल्ली में इन्हें खिताब से नवाजा गया। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इन विनर्स को विज्ञान भवन में अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हालांकि, खराब सेहत के चलते वे सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले सकें। वहीं, आयुष्मान खुराना को फिल्म 'अंधाधुन' और विक्की कौशल को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर, साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को 'महानती' (Mahanati) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और सुरेखा सीकरी को 'बधाई हो' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म की कैटेगरी में 31 और नॉन फीचर फिल्म की कैटेगरी में 23 अवॉर्ड दिए जाते हैं। हर साल विभिन्न भारतीय भाषाओं की फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित किए जाते हैं। इसके तहत बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट प्रोडक्शन, सामाजिक संदेश, गायक, गीत और गीतकार की श्रेणियों में नामांकन किए जाते हैं। 

Latest Bollywood News

66th National Film Awards 2019 Live

Auto Refresh
Refresh
  • 12:27 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    'उरी' के लिए शाश्वत को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड

    'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक) के लिए शाश्वत सचदेव को नेशनल अवॉर्ड दिया गया। 

  • 12:17 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    संजय लीला भंसाली को नेशनल अवॉर्ड

    संजय लीला भंसाली को 'पद्मावत' फिल्म में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया। 

  • 12:09 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    'बधाई हो' को मिला अवॉर्ड

    बेस्ट पॉपुलर फिल्म के लिए 'बधाई हो' को अवॉर्ड दिया गया। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने लीड रोल निभाया है। 

  • 12:08 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अक्षय कुमार की फिल्म को मिला अवॉर्ड

    सोशल इश्यू बेस्ड बेस्ट मूवी का अवॉर्ड अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' को दिया गया। 

  • 12:07 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आदित्य धर को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड

    'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए डायरेक्टर आदित्य धर को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड दिया गया। 

  • 12:06 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    आयुष्मान और विक्की कौशल को दिया गया अवॉर्ड

    आयुष्मान खुराना को 'अंधाधुन' और विक्की कौशल को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में शानदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया। 

  • 12:04 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कीर्ति सुरेश को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

    साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को 'महानती' फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। 

  • 12:03 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड

    'बधाई हो' फिल्म के लिए एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। 

  • 12:02 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    4 बाल कलाकारों को मिला अवॉर्ड

    बाल कलाकारों मास्टर रोहित, मास्टर समीप सिंह रनौत, मास्टर ताल्हा अरशद और मास्टर श्रीनिवास को दिया गया अवॉर्ड। 

  • 11:59 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    'हिलारो' की 13 अभिनेत्रियों को अवॉर्ड

    गुजराती फिल्म 'हिलारो' की 13 अभिनेत्रियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। 

  • 11:50 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ' को मिला एक और अवॉर्ड

    विक्रम मोरे को कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ' के लिए बेस्ट एक्शन डायरेक्शन (स्टंट कोरियोग्राफी) का अवॉर्ड दिया गया।

  • 11:42 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    'पद्मावत' के 'घूमर' गाने के लिए मिला अवॉर्ड

    कृति महेश मिद्या और ज्योति तोमर को 'पद्मावत' के 'घूमर गाने' के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड दिया गया। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने अहम भूमिका निभाई है। 

     

  • 11:39 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स के लिए दो फिल्मों को मिला अवॉर्ड

    सुपरहिट कन्नड़ फिल्म 'KGF चैप्टर 1' और ''AWE को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स के लिए अवॉर्ड दिया गया। 

  • 11:32 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    'अंधाधुन' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवॉर्ड

    सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के लिए 'अंधाधुन' को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे जैसे कलाकारों ने काम किया है।

  • 11:12 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    समारोह में पहुंचे अक्षय कुमार

    बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार भी समारोह में पहुंच चुके हैं। बता दें कि उनकी फिल्म 'पैडमैन' को सोशल इश्यू बेस्ड बेस्ट मूवी का अवॉर्ड दिया जाएगा।

  • 11:09 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देंगे अवॉर्ड

    उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू विजेताओं को अवॉर्ड देंगे। वे समारोह में पहुंच चुके हैं। 

  • 10:42 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    66वें नेशनल अवॉर्ड 2019 की हुई शुरुआत

    66वें नेशनल अवॉर्ड 2019 की शुरुआत हो चुकी है। सोनाली कुलकर्णी और दिव्या दत्ता इस समारोह को होस्ट कर रही हैं। 

    66th National Film Awards Ceremony

    दिव्या दत्ता और सोनाली कुलकर्णी

  • 10:38 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अवॉर्ड लेने के लिए आयुष्मान खुराना की तैयारी पूरी

    फिल्म 'अंधाधुन' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले आयुष्मान खुराना नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2019 के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने लुक की फोटो शेयर की है।

  • 10:36 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अमिताभ बच्चन समारोह में नहीं होंगे शामिल

    बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन खराब सेहत के चलते समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने ट्विटर पर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है।

  • 7:19 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अवॉर्ड देकर करेंगे सम्मानित

    उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सोमवार को सुबह 10 बजे विनर्स को अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगे। 

  • 7:18 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    यहां पढ़ें नेशनल अवॉर्ड 2019 विनर्स की लिस्ट

    बेस्ट हिंदी फिल्म: अंधाधुन

    बेस्ट पॉपुलर फिल्म: 'बधाई हो'

    सोशल इश्यू बेस्ड बेस्ट मूवी: 'पैडमैन'

    बेस्ट एक्टर: आयुष्मान खुराना (अंधाधुन) और विक्की कौशल (उरी)

    बेस्ट एक्ट्रेस- कीर्ति सुरेश (महानती, तेलुगू)

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: शिवानंद किरकिरे (चुंबक)

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: सुरेखा सीकरी (फिल्म: 'बधाई हो')

    बेस्ट डायरेक्शन- आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

    बेस्ट डेब्यू डायेक्टर- सुधाकर रेड्डी यकंती, फिल्म नाल (मराठी)

    बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: अरिजीत सिंह (फिल्म: 'पद्मावत')

    बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: बिंदू मालिनी

    बेस्ट सॉन्ग: बिंते दिल (पद्मावत)

    बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली (फिल्म: 'पद्मावत')

    बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- सास्वत सचदेवा (उरी)

    बेस्ट साउंड डिजाइन: बिश्वदीप दीपक (फिल्म: 'उरी')

    बेस्ट फिल्म क्रिटिक: ब्ले जानी और अनंत विजय

    बेस्ट लिरिक्स- नितिचारमी (कन्नड़ फिल्म)

    मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट: उत्तराखंड

    बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स: 'KGF' और 'Awe'

    बेस्ट कोरियोग्राफर: क्रूति महेश मिद्या (फिल्म: 'पद्मावत' (घूमर गाना))

    बेस्ट डायलॉग- तारीख (बंगाली)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement