Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्मफेयर अवार्ड्स 2020: टेक्निकल और शॉर्ट फिल्म विनर्स की लिस्ट आई सामने, वॉर,उरी सहित इन फिल्मों ने मारी बाज़ी

फिल्मफेयर अवार्ड्स 2020: टेक्निकल और शॉर्ट फिल्म विनर्स की लिस्ट आई सामने, वॉर,उरी सहित इन फिल्मों ने मारी बाज़ी

फिल्मफेयर का मुख्य इवेंट 15 फरवरी को असम के गुवाहटी में होगा। बीती रात टेक्निशयन और शॉर्ट फिल्म के नॉमिनेशन के लिए रेड कारपेट पर बी टाउन सेलिब्रेटीज ने शिरकत की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 03, 2020 8:22 IST
Filmfare 2020
Filmfare 2020

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की साल 2020 की शानदार शुरुआत हो चुकी हैं। बीती रात मुंबई में टेक्निकल और शॉर्ट फिल्म के विनर्स के नाम घोषित कर दिए गए है। वहीं फिल्मफेयर का मुख्य इवेंट 15 फरवरी को असम के गुवाहटी में होगा। बीती रात टेक्निशयन और शॉर्ट फिल्म के नॉमिनेशन के लिए रेड कारपेट पर बी टाउन सेलिब्रेटीज ने शिरकत की। जिसमें करीना कपूर, सोनम कपूर, फरहान अख्तर, अनन्या पांडे, राजकुमार राव, करण जौहर, विद्या बालन, सिद्धार्थ चतुर्वेदी सहित कई स्टार्स नजर आएं। 

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने इस इवेंट को होस्ट किया। उन्होंने सबसे सबसे पहला अवॉर्ड फैशन और कास्ट्यूम डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को इंडस्ट्री में 30 साल पूरे करने के लिए दिया। इसके साथ फिल्म कुछ कुछ होता है, कल हो ना हो, ओम शांति ओम, मैं हूं ना आदि में अपने बेहतरीन आउटफिट्स डिजाइन करने को मॉडल्स ने पहनकर पेश किया। 

टेक्निकल विनर्स की लिस्ट

 
बेस्ट एक्शन अवॉर्ड
'वॉर'- पॉल जेनिंग्स, ओ सी यंग, ​​परवे़ज शेख और फ्रांज़ स्पिलह़ॉज

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर
गली बॉय- सैल्वेज ऑडियो कलेक्टिव

बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन
गली बॉय-  सुज़ान कप्लान मरवान्जी

बेस्ट कॉस्ट्यूम  
सोनचिड़िया- दिव्या गंभीर, निधि गंभीर 

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
गली बॉय - जय ओ़ज

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर
गली बॉय - कर्श काले,  सैल्वेज ऑडियो कलेक्टिव

बेस्ट कोरियोग्राफी
कलंक (घर मोरे परदेसिया) - रेमो डिसूजा

बेस्ट एडिटिंग
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक- शिवकुमार वी पनिकर

बेस्ट साउंड डिजाइन
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक - बिश्वदीप दीपक चटर्जी और निहार रंजन सामल

बेस्ट वीएफएक्स
वॉर- शेरी भर्दा और विशाल आनंद (YFX)

शॉर्ट फिल्म विनर लिस्ट
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (फिक्शन)

बेबाक
डायरेक्टर- शाजि़या इक़बाल

बेस्ट एक्टर(फिमेल) शार्ट फिल्म में
साराह हाशमी (बेबाक)

बेस्ट शॉर्ट फिल्म (नॉन फिक्शन)
विले़ज ऑफ ए लेजर गॉड

डायरेक्टर-  अनंत नारायण महादेवन

शार्ट फिल्म में पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड 
देशी

बेस्ट एक्टर (शॉर्ट फिल्म)
टिंडे- राजेश शर्मा 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail