Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 50 years of YRF: यश चोपड़ा के जन्मदिन पर भावुक हुए आदित्य चोपड़ा, लिखा इमोशनल पोस्ट

50 years of YRF: यश चोपड़ा के जन्मदिन पर भावुक हुए आदित्य चोपड़ा, लिखा इमोशनल पोस्ट

यश चोपड़ा की आज 88वीं जन्मतिथि है और वाईआरएफ बैनर को 50 साल भी पूरे हो गए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 27, 2020 14:29 IST
यश चोपड़ा
Image Source : YASHRAJFILMS.COM यश चोपड़ा

नई दिल्ली: भारत के मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा की आज 88वीं जन्मतिथि है। आज यशराज फिल्म्स को भी 50 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर वाईआरएफ के मालिक आदित्य चोपड़ा ने पिता यश चोपड़ा के जन्मदिन पर एक लंबा नोट लिखा है, इस नोट में आदित्य चोपड़ा ने अपने पिता को याद किया है और यशराज फिल्म्स की शुरुआत और सफलता का जिक्र भी किया है। आदित्य चोप़ा ने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' मेकिंग को भी याद किया। इस लंबे नोट में आदित्य ने अपनी योजनाओं का जिक्र भी किया, उन्होंने वाईआरएफ से जुड़े हर शख्स को शुक्रिया कहा। बता दें, YRF के सीईओ आदित्य चोपड़ा ने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से शादी की है और दोनों की एक बेटी आदिरा भी है।

आदित्य चोपड़ा ने लंबे नोट में लिखा है- ''1970 में, मेरे पिता यश चोपड़ा ने अपने भाई श्री बीआर चोपड़ा के साथ, सेफजोन और आराम को छोड़कर अपनी खुद की कंपनी बनाई। तब तक, वह बीआर फिल्म्स का एक वेतनभोगी कर्मचारी थे और उसका अपना कुछ भी नहीं था। वह नहीं जानते थे कि व्यवसाय कैसे चलाना है और कंपनी बनाने में क्या जाता है इसका मूल ज्ञान भी नहीं थ। वह अपनी प्रतिभा और आत्मनिर्भर होने के सपने के प्रति दृढ़ विश्वास रखते थे। एक रचनात्मक व्यक्ति के खुद को और अपनी कला के अलावा कुछ भी नहीं करने का दृढ़ विश्वास यश राज फिल्म्स को जन्म देता है। राजकमल स्टूडियो वाले वी शांताराम ने विनम्रतापूर्वक उन्हें अपने कार्यालय के लिए स्टूडियो में एक छोटा कमरा दिया। मेरे पिता को तब पता नहीं था, कि जिस छोटी सी कंपनी की शुरुआत उन्होंने एक छोटे से कमरे में की थी, वह एक दिन भारतीय फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी फिल्म कंपनी बन जाएगी।''

आदित्य ने आगे लिखा है- ''1995 में, यशराज फिल्म्स (YRF) ने अपने 25 वें वर्ष में प्रवेश किया, मेरी निर्देशन में पहली फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' रिलीज हुई। उस फिल्म की ऐतिहासिक सफलता ने मुझे कुछ पागल कर देने वाले जोखिम भरे विचारों को पंख देने का विश्वास दिलाया, जो मुझे वाईआरएफ के भविष्य के लिए थे। मेरे पिता को मेरे प्रति जो असीम प्यार था, उसके अलावा, उन्हें अब मेरी फिल्म की चमत्कारिक सफलता के कारण मेरे विचारों पर बहुत विश्वास था। मैंने भारत में आने वाले और अपने व्यवसाय को संभालने के लिए अंतरराष्ट्रीय कॉर्पोरेट स्टूडियो के आगमन की भविष्यवाणी की थी। मैं चाहता था कि हम एक निश्चित पैमाने को हासिल करें, ताकि हम आने से पहले अपनी स्वतंत्रता को बनाए रख सकें। मेरे पिता ने अपनी रूढ़िवादी मानसिकता का खंडन किया और बहादुरी से मेरी सारी साहसिक पहल की। और 10 त्वरित वर्षों की अवधि में, हम एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस से भारत के पहले पूरी तरह से एकीकृत स्वतंत्र फिल्म स्टूडियो बन गए।''

आदित्य ने आगे क्या लिखा है, पढ़िए-

करण जौहर ने भी इस मौके पर पोस्ट किया है-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement