टोरंटो: प्रतिष्ठित टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (टिफ) के 42वें संस्करण की तैयारी शुरु हो चुकी है। इस समारोह में इस बार 3 भारतीय फिल्में का देश का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं। इन फिल्मों में अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज' और हंसल मेहता की 'ओमेर्टा' शामिल हैं। इस भव्य समारोह का आयोजन 7 से 17 सितंबर तक किया जाएगा। स्पेशल प्रेजेंटेशन्स 2017 के तहत 'मुक्काबाज' और बोर्निला चटर्जी की 'द हंग्री' का विश्व प्रीमियर किया जाएगा। अनुराग ने फेसबुक पर पोस्ट किया, "और, टीम 'मुक्काबाज' टिफ 2017 जा रही है।"
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार मेहता की ओमेर्टा' का भी टिफ में 'स्पेशल प्रेजेंटेशन्स ओपनिंग फिल्म' वर्ग के तहत विश्व प्रीमियर किया जाएगा। फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार राजकुमार राव भी शामिल हैं। मेहता ने एक बयान में कहा, "'ओमेर्टा' मेरी अब तक की उत्तेजक फिल्म है। यह एक राजनीतिक थ्रिलर है, जो आज के परिवर्तनशील समय की याद दिलाती है। मैं पूरी टीम के लिए उत्साहित हूं जिसने बेहद धर्य और मेहनत से इस बेहद कठिन फिल्म के लिए काम किया।"
'टिफ' में विश्व प्रीमियर को लेकर राजकुमार ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं कि फिल्म को टिफ के लिए चुना गया है। 'शाहिद' के बाद इस प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के लिए चुनी जाने वाली यह मेरी दूसरी फिल्म है।" निर्माता नाहिद खान के लिए यह एक बड़ा लम्हा है, जो 'ओमेर्टा' के जरिए टिफ में पहली बार शामिल हो रही हैं। (रणबीर कपूर का बड़ा खुलासा, सितारों को विवादों में फंसाकर करण जौहर कमाते हैं मोटा पैसा!)