Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Mumbai 26/11 Attack: अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना सहित इन बॉलीवुड स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

Mumbai 26/11 Attack: अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना सहित इन बॉलीवुड स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई हमले की बरसी के दिन बॉलीवुड अभिनेताओं ने शहीदों और आंतकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को ट्रिब्यूट कर रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 26, 2019 18:10 IST
Mumbai 26/11 Attack
Mumbai 26/11 Attack

Mumbai 26/11 Attack: 26 नवंबर, 2008 को मुंबई पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था। जिससे देश ही नहीं विदेश बी हिल गया था। लगातार चार दिन सिर्फ और सिर्फ दर्द और दहशत का माहौल बना रहा। इस हमले में हेमंत करकरे समेत कई सुरक्षा बल के जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले के पूरे 11 साल हो गए है लेकिन दर्द अब भी देश के लोगों के दिलों पर बना हुआ है। इस हमले की बरसी के दिन बॉलीवुड अभिनेताओं ने शहीदों और आंतकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को ट्रिब्यूट कर रहे हैं।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके शहीदों का याद किया। उन्होंने लिखा, 'सलाम .. बलिदान और सम्मान में'।

अनुपम खेर ने एक दम अलग ही अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपकमिंग फ़िल्म 'होटल मुंबई' के गाने 'सलाम भारत' को ट्वीट करके लिखा, '26/11 के आतंकवादी हमलों के पीड़ितों और नायकों को टीम होटल मुंबई की तरफ श्रद्धांजलि।'

आयुष्मान खुराना ने भी ट्वीट करके श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, 'मुंबई हमलों के सभी बहादुर सिपाहियों को सलाम।'

पानीपत के स्टार अर्जुन कपूर ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा,' हमारे सभी वीरों, हमारे शहीदों को उनकी वीरता, साहस और बलिदान को याद करते हुए। हम आपको सलाम करते हैं जय हिंद।' 

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने शहीद सैनिकों की फोटो शेयर करके लिखा, '11 साल पहले 26/11 को हमले से शहर को बचाने वाले शहीदों को सलाम। जिन लोगों और शहीदों ने इस हमले में अपनी जवान गंवाई, उन्हें मेरा नमन।'

कोएना मित्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, '26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के साथ मेरी सांत्वना है।

 एक्टर आफताब शिवदासनी ने भी ट्वीट करके,  'हमारी सुरक्षा में बिना थके लगातार काम करने वाली अपनी फोर्सेज का धन्यवाद करना कभी नहीं भूलना चाहिए। भगवान परिवार सहित उनपर आशीर्वाद बनाए रखें।'

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement