Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 25 Years of Hum Aapke Hain Koun: वो फिल्म जिसने जूता चुराई की रस्म को घर-घर तक पहुंचा दिया

25 Years of Hum Aapke Hain Koun: वो फिल्म जिसने जूता चुराई की रस्म को घर-घर तक पहुंचा दिया

25 Years of Hum Aapke Hain Koun : सलमान खान और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' को 25 साल पूरे हो गए।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : August 05, 2019 14:37 IST
25 Years of Hum Aapke Hain Kaun
25 Years of Hum Aapke Hain Kaun

25 Years of Hum Aapke Hain Kaun: 'दूल्हे की सालियों, हरे दुपट्टे वालियों, जूते दे दो पैसे ले लो' ये लाइन आज भी शादियों में दूल्हे के भाई और दोस्त शादियों में दुल्हन की बहनों को जूते चुराई की रस्म के वक्त बोल ही देते हैं। 5 अगस्त सन् 1994 को रिलीज हुई सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ने इतिहास रच दिया। बॉलीवुड में पहले भी कई फैमिली ड्रामा फिल्में बनी हैं, लेकिन जो जादू 'हम आपके हैं कौन' ने क्रिएट किया वो किसी और फिल्म से बहुत आगे है। फिल्म की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही बहुत सारे लोगों ने कहा था कि ये फ्लॉप हो जाएगी। 'हम आपके हैं कौन' सुपरहिट फिल्म 'नदिया के पार' की रीमेक थी। उस वक्त जितनी भी फिल्मों के रीमेक बनते थे वो फिल्में फ्लॉप हो जाती थीं, इस फिल्म के बारे में भी भविष्यवाणी की गई कि यह फिल्म फ्लॉप हो जाएगी लेकिन सूरज बड़जात्या को भरोसा था खुद पर उन्होंने यह फिल्म बनाई और आज ये फिल्म 90s की कल्ट फिल्म बन चुकी है।

Related Stories

सूरज बड़जात्या ने महज 24 साल की उम्र में इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया था। जूता चुराई की रस्में भारत में पहले भी होती थीं, लेकिन इस फिल्म ने जूता चुराई की रस्म को घर-घर में मशहूर कर दिया। माधुरी दीक्षित ने हरे रंग की ड्रेस में 'जूते दो, पैसे लो' गाने पर सलमान के साथ जो डांस किया वो सीन यादगार सीन बन गया। 

25 Years of Hum Aapke Hain Kaun:

25 Years of Hum Aapke Hain Kaun:

'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान से ज्यादा माधुरी दीक्षित ने लिए थे पैसे

कहा जाता है कि 'हम आपके हैं कौन' के लिए माधुरी दीक्षित को सलमान खान से ज्यादा पैसे मिले थे, और ये कोई आश्चर्य की बात नहीं, उस वक्त माधुरी दीक्षित, सलमान खान से बड़ी स्टार थीं। इस बात का खुलासा अनुूपम खेर ने एक इंटरव्यू में किया था। माधुरी ने भी इस बात को स्वीकार किया है। हालांकि सलमान ने कहा था- मुझे नहीं लगता ऐसा हुआ होगा। बता दें, माधुरी को इस फिल्म के लिए 2 करोड़ 75 लाख 35 हज़ार 729 रुपए मिले थे। 

'हम आपके हैं कौन' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई थी धूम

'हम आपके हैं कौन' ने उस दौर में कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 बिलियन की कमाई की थी। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स के मुताबिक आज भी यह फिल्म तमाम अधिकारों की बिक्री की वजह से साल के 3 से 5 करोड़ रुपए कमा रही है। अब तो 'हम आपके हैं कौन' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई है, यहां से भी राजश्री को अच्छे खासे पैसे मिल रहे हैं। यह फिल्म टीवी पर अक्सर आती रहती है और व्यूवरशिप के मामले में यह फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्मों से भी आगे है।

लता मंगेशकर नहीं गाना चाहती थीं 'दीदी तेरा देवर दीवाना' गाना

'हम आपके हैं कौन' फिल्म में 14 गाने थे, जिसमें से लता मंगेशकर ने 11 गाने गाए थे, लेकिन 'दीदी तेरा देवर दीवाना' गाना गाने के लिए वो तैयार नहीं थीं। उनका कहना था कि ये गाना नहीं चलेगा और वो इस तरह के गाने नहीं गा सकती। बाद में यह गाना उन्होंने गाया और गाना सुपरहिट हुआ। इस फिल्म का म्यूजिक एल्बम 90 के दशक का चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम बन गया। उस वक्त इसकी 1 करोड़ से ज्यादा प्रतियां बिकी थीं। 90s की कोई भी शादी इस फिल्म के गाने के बिना पूरी नहीं होती थी।

'हम आपके हैं कौन' को मिले थे कई सारे अवॉर्ड्स

'हम आपके हैं कौन' को कई सारे अवॉर्ड्स मिले इसमें नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी शामिल है। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला। हम आपके हैं कौन को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की 12 श्रेणियों में नामित किया गया था जिसमें से 5 इस फिल्म ने जीत भी लिए। लता मंगेशकर ने अरसे से अवॉर्ड समारोह में जाना और पुरस्कार लेना बंद कर दिया था, लेकिन इस फिल्म के लिए बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड देने के लिए उन्हें खासतौर पर आमंत्रित किया गया था। 

ऊटी में शूट हुई थी 'हम आपके हैं कौन'

भले ही 'हम आपके हैं कौन' में कहीं भी ऊटी का जिक्र नहीं है लेकिन फिल्म की पूरी शूटिंग ऊटी की खूबसूरत वादियों में हुई है।

रेणुका शहाणे ने 'हम आपके हैं कौन' से किया था डेब्यू

 'हम आपके हैं कौन' एक्ट्रेस रेणुका शहाणे की डेब्यू बॉलीवुड मूवी थी, इससे पहले वो डीडी नेशनल के शो 'सुरभि' की प्रजेंटेटर थीं, लेकिन इस फिल्म में जिस तरह उन्होंने अभिनय किया कोई कह नहीं सकता कि वो पहली बार अभिनय कर रही हैं।

25 Years of Hum Aapke Hain Kaun

25 Years of Hum Aapke Hain Kaun

पेंटर एम एफ हुसैन ने 70 बार देख डाली 'हम आपके हैं कौन'

हम आपके हैं कौन का जादू आम पब्लिक के अलावा कई मशहूर सेलिब्रिटीज पर भी चला। एम एफ हुसैन भी उनमें से एक थे। एम एफ हुसैन ने जब यह फिल्म देखी तो वे माधुरी के दीवाने हो गए। माधुरी दीक्षित के लिए उन्होंने 70 बार यह फिल्म देखी और माधुरी की कई सारी पेंटिंग्स भी बनाई। माधुरी को लेकर उन्होंने एक फिल्म भी बनाई थी, नाम था- 'गजगामिनी', हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।

25 Years of Hum Aapke Hain Kaun

25 Years of Hum Aapke Hain Kaun

तेलुगू और तमिल में में भी सुपरहिट थी 'हम आपके हैं कौन' 

हम आपके हैं कौन सिर्फ हिंदी में ही नहीं तमिल और तेलुगू में भी अपना जादू चलाने में कामयाब हुई। तमिल में यह फिल्म 'अंबालयम' और तेलूगु में 'प्रेमालयम' नाम से रिलीज हुई थी। तेलूगु में यह फिल्म 100 दिन तक चली और वहां भी सुपरहिट हो गई।

विदेशों में भी चला 'हम आपके हैं कौन' का जादू

सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म का जादू चला। लंदन के वेल्वे थियेटर में हम आपके हैं कौन 50 हफ्तों तक चली। यह फिल्म वहां बस 3 हफ्तों के लिए बुक थी, उसके बाद सिनेमाहॉल का रिनोवेशन होना था। लेकिन इस फिल्म की सफलता को देखते हुए रेनोवेशन पोस्टपोन कर दिया गया, और 50 वीक्स तक यह फिल्म वहां चली। टोरंटो के अल्बाइन सिनेमा में भी 75 हफ्तों तक यह फिल्म चली। किसी भी हॉलीवुड फिल्म ने भी यह मुकाम वहां हासिल नहीं किया था, टोरंटो में यह फिल्म सुपरहिट हुई।

'हम आपके हैं कौन' के इस सीन की शूटिंग के दौरान पैरलाइज्ड थे अनुपम खेर

अभिनेता अनुपम खेर ने इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में इस बात का जिक्र किया कि वो 'हम आपके हैं कौन' के एक सीन की शूटिंग के दौरान पैरलाइज्ड थे। अनुपम ने बताया कि अनिल कपूर के घर डिनर के वक्त अनिल की वाइफ सुनीता ने अनुपम से कहा कि आपकी बाईं आंख की पलक झपक नहीं रही है, उस वक्त अनुपम को समझ में नहीं आया, फिर अगले दिन ब्रश करने के दौरान उनके मुंह से पानी निकल रहा था और कुछ टेढ़ा सा मुंह लगा, वो यश चोपड़ा के पास गए और अपनी समस्या बताई, जिसके बाद यश जी ने उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास भेजा। डॉक्टर ने अनुपम को बताया कि वो फेशियल पैरालिसिस से जूझ रहे हैं।। डॉक्टर ने उन्हें 2 महीने का रेस्ट करने को कहा। उस दिन उन्हें 'हम आपके हैं कौन' का पिलो वाला सीन करना था। वे डॉक्टर की बात ना मानकर सेट पर गए, जब वे वहां पहुंचे तो सलमान और माधुरी को पहले लगा कि वो प्रैंक कर रहे हैं। लेकिन अनुपम ने सबको बुलाया और अपनी सिचुएशन बताई, इसके बाद उनका सीन बदला गया और धर्मेंद्र का 'शोले' वाला सीन उनकी हालत देखकर करने को कहा गया। इस सीन में वो ड्रंक दिखते हैं। अगर आप गौर करेंगे तो देखेंके कि उस सीन में उनका एक भी क्लोज अप नहीं लिया गया था। उनका मुंह जो आप इस सीन में टेढ़ा देखते हैं दरअसल वो सच में टेढ़ा था।

यहां देखिए वो सीन-

'हम आपके हैं कौन' के टाइटल के लिए दादा से लड़े थे सूरज बड़जात्या

सूरज बड़जात्या की इस फिल्म के प्रोड्यूसर उनके दादा जी ताराचंद बड़जात्या थे। राजश्री प्रोडक्शन्स उन्हीं की कंपनी थी। हम आपके हैं कौन में एक सीक्वेंस था 'धिकताना-धिकताना' गाने का, उन्हें ये इतना पसंद आ गया कि वो इस फिल्म का नाम 'धिकताना' ही रखना चाहते थे। लेकिन सूरज इस टाइटल से खुश नहीं थे और  वो फिल्म का नाम 'हम आपके हैं कौन' ही रखना चाहते थे। सूरज के बहुत समझाने पर दादा मान गए। आपको बता दें, फिल्म 'नदिया के पार' में एक डायलॉग था जहां नायिका गुंजा नायक चंदन से पूछती है 'हम आपके हैं कौन' वहीं से इस फिल्म का टाइटल लिया गया है।

राष्ट्रपति भवन में हुई थी 'हम आपके हैं कौन' की स्क्रीनिंग

‘हम आपके हैं कौन’ की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में भी हुई थी। भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री शंकर दयाल शर्मा और उनकी पत्नी श्रीमती विमला शर्मा ने यह फिल्म देखी और फिल्म देखने के बाद मेकर्स को इस शानदार फिल्म को बनाने के लिए बधाई भी दी। सूरज बड़जात्या इससे काफी खुश हुए थे।

'हम आपके हैं कौन' के सितारों ने ट्विटर पर किए ये ट्वीट्स

हम आपके हैं कौन के 25 साल होने पर फिल्म से जुड़े सितारों ने इस तरह ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की है।

अगर आपकी भी 'हम आपके हैं कौन' फिल्म से जुड़ी कोई यादें हैं तो जरूर कमेंट बॉक्स में जरूर साझा कीजिए।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement