Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'रंगीला' के 25 साल बाद टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' में, ए आर रहमान, महबूब और अहमद खान करेंगे एक साथ काम

'रंगीला' के 25 साल बाद टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' में, ए आर रहमान, महबूब और अहमद खान करेंगे एक साथ काम

ए आर रहमान, गीतकार महबूब और अहमद खान की 'रंगीला' तिकड़ी, 25 साल बाद फिर से एक साथ आ गयी है और यह सब साजिद नाडियाडवाला की एक्शन पैक फ़िल्म हीरोपंती 2 के कारण संभव हुआ है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 16, 2021 17:11 IST
pm kisan nidhi scheme status list know what is FTO generated payment confirmation is pending check d
Image Source : INSTAGRAM/@TIGERJACKIESHROFF TIGER SHROFF

मशहूर म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान, गीतकार महबूब और अहमद खान की 'रंगीला' तिकड़ी, 25 साल बाद फिर से एक साथ आ गयी है और यह सब साजिद नाडियाडवाला की एक्शन पैक फ़िल्म हीरोपंती 2 के कारण संभव हुआ है। यह सभी दिग्गज कलाकार, अपने संगीत के साथ फिल्म में अविश्वसनीय जादू पैदा करने के लिए एक साथ आये है। अहमद खान और साजिद दोनों ने अलग-अलग समय में रहमान के साथ काम किया है, अहमद ने अपनी फ़िल्म रंगीला के दिनों में और साजिद ने हाईवे व तमाशा के दौरान उनके साथ काम किया था और इन दोनों फिल्मों के संगीत ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था। 

दिलचस्प यह है कि इस बार ए आर रहमान न केवल गानों की रचना पर काम करेंगे, बल्कि पूरी फिल्म के लिए बैकग्राउंड स्कोर भी बनाएंगे। हीरोपंती 2 जैसी एक्शन से भरपूर फिल्म के लिए उस्ताद द्वारा संगीत को तैयार करते देखना दिलचस्प होगा, जिसका एक्शन स्टाइलिश और स्लीक होने के लिए जाना जाता है।  रहमान द्वारा फिल्म में 5 गाने कंपोज़ करने की उम्मीद है।

टाइगर श्रॉफ के एक्शन के साथ दर्शकों की उम्मीदों में आये दिन इज़ाफ़ा हो रहा  हैं और अब, रहमान के म्यूजिक के साथ साजिद नाडियाडवाला ने इस उत्साह को अलग स्तर पर पहुंचा दिया है। अहमद खान द्वारा निर्देशित, फिल्म की शूटिंग जल्द ही होने की उम्मीद है।

यहां पढ़ें

अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता हुई कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Nach Baliye 10: बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट राखी सावंत पति रितेश के साथ लेंगी शो में हिस्सा? जानिए पूरी बात

आयुष्मान खुराना ने 20 साल पहले किया था इजराह-ए-मोहब्बत, ताहिरा बोलीं - बिना किसी उम्मीद के मैं तुम्हारे प्यार में हूं

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement