Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 2018 Special: पूरे साल इन सितारों का बजेगा डंका, जानिए कौन सी बड़ी फिल्में देंगी दस्तक

2018 Special: पूरे साल इन सितारों का बजेगा डंका, जानिए कौन सी बड़ी फिल्में देंगी दस्तक

2018 की शुरुआत हो चुकी है। वहीं सितारे अब नए साल के जश्न से बाहर आकर दोबारा अपनी आगामी फिल्मों की तैयारियों में जुट चुके हैं। यह साल सितारों के लिए काफी खास होने वाला है। जहां एक ओर इस वर्ष कई बेहतरीन फिल्में पर्दे पर रिलीज होती नजर आएंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 05, 2018 18:18 IST
Pari
Pari

मुंबई: वर्ष 2018 की शुरुआत हो चुकी है। वहीं सितारे अब नए साल के जश्न से बाहर आकर दोबारा अपनी आगामी फिल्मों की तैयारियों में जुट चुके हैं। यह साल सितारों के लिए काफी खास होने वाला है। जहां एक ओर इस वर्ष कई बेहतरीन फिल्में पर्दे पर रिलीज होती नजर आएंगी, वहीं कुछ बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर भी दे सकती हैं। इस दौरान इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान से लेकर सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सितारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस काफी धमाल मचाती हुई दिख सकती हैं। हालांकि ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि इस साल कौन सा सितारा सबसे ज्यादा जगमगाएगा।

वैसे सभी सितारे अपनी-अपनी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं दर्शक भी बेसब्री से अपने अभिनेता की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। आज हम आपके सामने कुछ ऐसी फिल्मों बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चा करने जा रहे हैं, जिनसे दर्शक काफी उम्मीदें लगाएं बैठे हैं। हालांकि यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएंगी या नहीं इस बात का पता तो फिल्म की रिलीज के बाद ही चल पाएगा।

1. पैडमैन:- फिल्मकार आर.बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। फिल्म में उनके अलावा राधिका आप्टे और सोमन कपूर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म में समाज और खासतौर पर महिलाओं से जुड़े एक महत्वपूर्ण मुद्दे की ओर इशारा किया गया है। यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। फिल्म इसी महीने 26 जनवरी के खास दिन पर सिनेमाघरों में दर्शकों तक एक खास संदेश पहुंचाएगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail