Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 27 दिसंबर को 50 साल के होने जा रहे सलमान के लिए खास रहा साल 2015

27 दिसंबर को 50 साल के होने जा रहे सलमान के लिए खास रहा साल 2015

सलमान खान 27 दिसंबर को 50 साल के होने जा रहे हैं। उनके लिए यह साल बेहद खास रहा है इस बार उनका जन्म दिन भी स्पेशल अंदाज में मनाने की तैयारी चल रही।

Deepika Negi
Updated : December 22, 2015 15:11 IST
salman khan
salman khan

सलमान ने एक साल में 500 करोड़ की कमाई का बनाया नया रिकार्ड

2015 में सलमान की दो फिल्में 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रतन धन पायो' रिलीज हुई। दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा। इसी के साथ सलमान  2015 में बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर बन गए, जिनकी फिल्मों ने एक साल में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। सलमान खान और करीना कपूर के अभिनय से सजीं बजरंगी भाईजान ने 300 करोड़ के क्‍लब में शामिल होकर नया रिकार्ड बनाया।

वहीं प्रेम रतन धन पायो ने बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त सफलता प्राप्‍त की,गूगल सर्च में ग्‍लोबल लेवल पर सबसे अधिक सर्च की गई टॉप 20 फिल्‍मों की सूची में तीसरे नंबर पर रहीं। वहीं बिगबॉस 9 जिसे सलमान खान होस्‍ट कर रहे हैं इस साल ग्‍लोबल लेवल पर गूगल पर सर्च किए गए टीवी शो में टॉप 10 की सूची में शामिल हुआ और सर्च नंबर में तीसरे स्‍थान पर रहा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement